उदयपुर के मुस्लिम कलाकार ने तैयार किया विश्व का सबसे छोटा सोने का श्री कृष्ण पालना

निशा राठौड़ / उदयपुर: देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी शुरू हो गई है. ऐसे में उदयपुर शहर के रहने वाले एक मुस्लिम कलाकार ने दुनिया का सबसे छोटा सोने का झूला तैयार किया है. इस झूले को बनाने में उन्हें करीब 12 घंटे का समय लगा है. इसका वजन मात्र 200 मिलीग्राम है. अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो 1470 रुपए है. इसे दो विश्व रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है.
हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुए बनाया यह झूलामुस्लिम मिनिएचर कलाकार डॉ इकबाल सरकार ने बताया कि यह झूला उन्होंने हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करने के लिए तैयार किया है. इस झूले की साइज 3 * 3 मिलीमीटर है. यह विश्व का सबसे छोटा सोने का श्रीं कृष्ण झुला इसे एक साथ दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया. USA वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक व ट्रंप वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया है.
संप्रदायिक सोहार्द का परिचय देते हुए डॉ सक्का ने बताया कि विश्व में सबसे बड़ा राधा कृष्ण मंदिर कर्नाटक राज्य के बैंगलोर में है. वहां पर श्री कृष्ण झुले को भेंट करेंगे इसके लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री व राघा श्री कृष्ण मंदिर के ट्रस्ट को पत्र लिखा है.
पहले भी बन चुके हैं कई विश्व रिकॉर्डउदयपुर शहर के रहने वाले डॉक्टर इकबाल सक्का का इससे पहले भी सोने की सबसे छोटी कलाकृतियां बनाने के लिए कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. करीब 100 से ज्यादा विश्व रिकॉर्ड यह सोने की सबसे छोटी कलाकृतियां बनाने के लिए बना चुके हैं. वहीं इनके रिकॉर्ड्स को इन्हीं के द्वारा ही तोड़ा गया है. इकबाल सबका समय-समय पर कई चीज बनाते रहते हैं.
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 22:31 IST