Entertainment
Muslim maulvi in pakistan objects aamir khan daughter ira and nupur shikhare marriage | आयरा और नूपुर की हुई शादी तो पाकिस्तान के मौलवी को लगी मिर्ची, बोले- इस्लाम ऐसे किसी..

मुंबईPublished: Jan 16, 2024 05:47:38 pm
आयरा-नूपुर की शादी से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तान के एक मौलवी को शादी के बाद मिर्ची लगती हुई दिखाई दे रही है। इसमें आयरा खान की शादी को वहां के मौलवियों ने गलत बताया है।
एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान ने उदयपुर में नूपुर शिकरे से ट्रेडिशनल रीति-रिवाज से शादी की है। दोनों की शादी 10 जनवरी को हुई। शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आयरा खान की शादी को वहां के मौलवियों ने गलत बताया है।