‘मुस्लिम खतरे में नहीं है, सब…’, ’12th फेल’ एक्टर के बयान पर यकीन करना मुश्किल, लोगों ने बताया ‘कट्टर हिंदू’
मुंबई. विक्रांत मैसी इन दिनों फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म में उनके साथ राशि खन्ना और रिद्धी डोगरा भी हैं. फिल्म के प्रमोशन के बीच विक्रांत ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे वह लोगों के निशाने पर आए गए हैं. लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 2002 के साबरतमी ट्रेन हादसे पर बनी इस फिल्म को पॉलिटिकल एंगल सालों से चला आ रहा है. वहीं पिछले कई सालों मुस्लिम और हिंदू खतरे में हैं, जैसे तमाम पॉलिटिकल फ्रेजेस सामने आए. इस पर विक्रांत ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि मुस्लिम या हिंदू खतरे में है.
विक्रांत मैसी पहले कभी बीजेपी की विचारधार के आलोचक रहे थे. उन्होंने हाल में अपना रुख बदला है और कहा कि चीजें उतनी बुरी नहीं हैं, जितनी उन्हें दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत रहने के लिए सबसे अच्छा देश है. विक्रांत ने शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में कहा, “जो चीजें मुझे पहले बुरी लगती थीं, वे रियल में मेरे नजरिए से बुरी नहीं हैं. जो चीजें मुझे दूसरों में अच्छी लगती थीं, वे रियल में उतनी अच्छी नहीं हैं. मैं भी लगातार डेवलप होने वाला शख्स हूं.”