The Accused Raped The Girl By Closing The Room In Front Of Her Brother – भाई के सामने कमरा बंद कर आरोपी ने बालिका से किया बलात्कार

झुंझुनूं जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक नाबालिग को कमरे में बंद कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार थाने में छह अगस्त को 19 वर्षीय एक युवक ने रिपोर्ट दी कि तीन अगस्त को उसकी न बहन घर पर अकेली थी। रात आठ बजे 21 वर्षीय एक युवक शराब के नशे में उसके घर आया और उसकी बहन को कमरे में बंद कर डराकर-धमकाकर जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया।
जयपुर। झुंझुनूं जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक नाबालिग को कमरे में बंद कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार थाने में छह अगस्त को 19 वर्षीय एक युवक ने रिपोर्ट दी कि तीन अगस्त को उसकी न बहन घर पर अकेली थी। रात आठ बजे 21 वर्षीय एक युवक शराब के नशे में उसके घर आया और उसकी बहन को कमरे में बंद कर डराकर-धमकाकर जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया। जब वह रात साढ़े दस बजे के करीब घर लौटा तो आरोपी ने कमरे का अंदर से दरवाजा नहीं खोला। ऐसे में वह घर के बाहर दो घंटे तक बैठा रहा। अंत में परेशान होकर मौसी को उसके घर बुलाने चला गया। अपनी मौसी को घर से बुलाकर लौटा तब तक आरोपी भाग चुका था। दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी।
आरोपी ने दोनों भाई-बहन को जान से मारने की धमकी भी दी। धमकी से वे दोनों तीन दिन तक डरे रहे। बाद में अपने जीजा व बहन को सारा घटनाक्रम बताया और इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
अकेले रहते हैं दोनों घर में
पुलिस के अनुसार भाई की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों भाई-बहन घर में अकेले रहते हैं। मां कई साल पहले घर से अलग रहने लगी थी और पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद से दोनों अकेले हो गए थे। उसके बाद से भाई ही बहन का ध्यान रखता है। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराकर अनुसंधान किया गया। आरोपी को क्षेत्र के कई गांवों में तलाश कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
नाबालिग से गैंगरेप मामले में दो मुल्जिम गिरफ्तार, दो अभी फरार
अलवर जिले के एक ग्रामीण थाना इलाके में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप मामले में कार्रवाई करते हुए रविवार को पुलिस ने दो मुल्जिमों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल मुआयना कराते हुए उसके 161 के बयान कराए। साथ ही घटनास्थल का नक्शा मौका भी तस्दीक कराया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जिले के एक ग्रामीण पुलिस थाने में शनिवार को 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा से गैंगरेप और अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज हुआ। एफआइआर में दो जनों पर गैंगरेप करने तथा दो जनों के खिलाफ उनका सहयोग करते हुए ब्लैकमेल कर पीडि़ता के खाते से ई-मित्र से रुपए निकलवाने का आरोप लगाया। प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार सुबह पीडि़ता का मेडिकल कराया तथा पुलिस के समक्ष पीडि़ता के 161 के बयान कराए गए। इसके बाद घटनास्थल का नक्शा-मौका तस्दीक कराया गया। वहीं, पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में लगाई गई। रविवार को पुलिस ने इस मामले में गैंगरेप में शामिल मुल्जिम तालीम खां (20) और सहयोगी इदू खां (21) को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, बलात्कार का दूसरा आरोपी आमीन खां और दूसरा सहयोगी बिजेन्द्र अभी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।
पीडि़ता के बयान जल्द
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीडि़ता के न्यायालय के समक्ष 164 के बयान भी जल्द कराए जाएंगे। इसके लिए सोमवार को पुलिस की ओर से न्यायालय में प्रार्थना पत्र लगाया जाएगा।
राजे ने कहा- घटना निंदनीय
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने अलवर जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप मामले की ट्वीट कर निंदा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार भले ही बंद एसी में बैठकर राजस्थान में महिला सुरक्षा के वादे कर रही हो, लेकिन यहां तो दुष्कर्म की वारदातें रूक ही नहीं रही हैं। अलवर जिले में एक बार फिर दलित नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना निंदनीय है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।