Mutual Fund Return : हर साल 20 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे रहे ये म्यूचुअल फंड, एक तो 30% पहुंच गया

Last Updated:November 04, 2025, 13:53 IST
Highest Return in Mutual Fund : म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अगर आप भी किसी ऐसे ही फंड की तलाश में हैं तो यहां बताए कुछ नाम पर विचार कर सकते हैं. इन म्यूचुअल फंड ने पिछले 5 साल से 20 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. एक फंड का रिटर्न तो 30 फीसदी तक पहुंच गया.
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया यानी एम्फी के अनुसार, यह सारे फ्लेक्सी कैप फंड हैं, जो अपना कम से कम 65 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश करते हैं. इसके अलावा कुछ हिस्सा लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में भी निवेश किया जाता है, ताकि शेयर बाजार की गिरावट या ऐसे आपात स्थिति से बचा जा सके. एम्फी कुछ फ्लेक्सी कैप के नाम सुझाए हैं, जो पिछले 5 साल में लगातार 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे रहे हैं.

एम्फी के आंकड़ों से साफ पता चलता है कि पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड (HDFC Flexi Cap Fund) ने दिया है. इस म्यूचुअल फंड ने सालाना 29.52 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न देकर अपने निवेशकों को निहाल कर दिया. इस फंड में 1 लाख रुपये निवेश करने वालों को 5 साल में ही 2,64,489 रुपये का रिटर्न मिला और कुल राशि 3,64,489 रुपये पहुंच गई.

सबसे ज्यादा रिटर्न देने के मामले में दूसरे पायदान पर रहा क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड (Quant Flexi Cap Fund), जिसने हर साल करीब 26.78 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश करने वाले को 5 साल में 2,27,532 रुपये का रिटर्न हासिल हुआ है.

जेएम फ्लेक्सी कैप फंड (JM Flexi Cap Fund) ने भी रिटर्न देने के मामले में रिकॉर्ड बना दिया और पिछले 5 साल में इस फंड ने सालाना 26.25 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश करने वालों को 2,20,743 रुपये का तगड़ा मुनाफा हुआ है.

बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड (Bank of India Flexi Cap Fund) ने भी पिछले 5 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है. इस फंड में पैसे लगाने वालों को 25.56 फीसदी का रिटर्न हर साल मिला है. इसका मतलब है कि 1 लाख रुपये का निवेश करने वाले को इस फंड ने अब तक 2,12,073 रुपये का मुनाफा हासिल किया है.

रिटर्न देने के मामले में फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड (Franklin India Flexi Cap Fund) भी पीछे नहीं रहा और हर साल 24.45 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश करने वाले को अब तक 1,98,521 रुपये का जबरदस्त मुनाफा हुआ है.

पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड (Parag Parikh Flexi Cap Fund) ने भी पिछले 5 साल में हर साल 22.74 फीसदी की जबरदस्त रेट से रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि इस फंड में 1 लाख रुपये का निवेश करने वाले को अब तक 1,78,568 रुपये का मुनाफा हो चुका है.

एडलवीज फ्लेक्सी कैप फंड (Edelweiss Flexi Cap Fund) में 5 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश करने वाले ने अब तक 1,71,158 रुपये का रिटर्न प्राप्त कर लिया है. इस दौरान फंड ने हर साल 22.08 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.

एचएसबीसी फ्लेक्सी कैप फंड (HSBC Flexi Cap Fund) ने भी रिटर्न देने के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस फंड ने भी हर साल 21.56 फीसदी का तगड़ा रिटर्न हासिल किया है. इस फंड में 5 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश करने वाले को अब तक 1,65,432 रुपये का जबरदस्त रिटर्न मिला है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 04, 2025, 13:53 IST
homebusiness
हर साल 20 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे रहे ये म्यूचुअल फंड, एक तो 30% पहुंच गया



