Entertainment

‘मेरे पापा नहीं रहे…’, आमिर खान की ‘दंगल’ को-स्टार जायरा वसीम के पिता का निधन, छोटी ‘गीता फोगाट’ ने लोगों से की फरियाद

नई दिल्ली. बॉलीवुड में आकर ‘दंगल’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘द स्काई इज पिंक’ जैसी फिल्में करके इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह गईं जायरा वसीम के घर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पिता के निधन का एक दुखद पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लोगों के एक फरियाद भी की है.

जायरा वसीम ने पिता के निधन की दुख जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है. उन्होंने एक लंबा पोस्ट शेयर किया. उनके पोस्ट पर फैंस रिएक्ट भी कर रहे हैं. अपने पोस्ट में उन्होंने लोगों से एक फरियाद भी की है.

जायरा वसीम ने पोस्ट में क्या लिखा?जायरा ने बेहद दुखद पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मेरे पापा जाहिद वसीम का निधन हो गया है. कृपया उन्हें अपनी दुआओं में याद रखें और अल्लाह से उनकी कमियों को माफ करने, उसकी कब्र को शांतिपूर्ण बनाने, उन्हें इसकी पीड़ा से बचाने, यहां से आगे की उनकी यात्रा को आसान बनाने और उन्हें जन्नत और मगरिरा में सबसे ऊंची जगह देने के लिए दुआ करें.’

Zaira Wasim, Zaira Wasim father, Zaira Wasim father passes away, Zaira Wasim father death, Zaira Wasim Post, Aamir Khan Dangal co star Zaira Wasim, Zaira Wasim family, Zaira Wasim sad, Zaira Wasim Post on her father dismiss, The Sky is pink, zaira wasim age, zaira wasim last movie, zaira wasim debut film, zaira wasim dangal, zaira wasim the sky is pink, zaira wasim secret superstar, zaira wasim net worth, zaira wasim movies, zaira wasim father zahid wasim, जायरा वसीम, जायरा वसीम के पिता का निधन
जायरा वसीम का पोस्ट.

फैंस जता रहे हैं शोकजायरा वसीम ने मंगलवार रात ये पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने मरहूम पिता के लिए दुआएं मांगीं. एक यूजर ने लिखा- ‘इन्ना लिल्ला ही वा इन्ना इलैही राजिउं, आपके नुकसान के लिए बहुत खेद है. अल्लाह उन्हें जन्नतुल फिरदौस में सबसे ऊंची जगह दे और अल्लाह आपको/आपके परिवार को इस दुःख से निपटने के लिए सब्र-ए-जमील अता करे.’ इस तरह से सभी उनके पिता की आत्मा की शांति और परिवार को इस दुखद घड़ी में हिम्मत दिखाने की सलाह दे रहे हैं.

इस्लाम के लिए छोड़ दी इंडस्ट्रीआमिर खान के साथ ‘दंगल’, म्यूजिकल-ड्रामा ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘द स्काई इज़ पिंक’ जैसी उल्लेखनीय फिल्मों में नजर आईं जायरा वसीम ने चंद फिल्मों के बाद ही इस्लाम के कारण एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था. प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की ‘द स्काई इज पिंक’ उनकी आखिरी फिल्म थी. जायरा ने इस्लाम के लिए ग्लैमर की दुनिया को हमेशा के लिए कह दिया था. 23 साल की जायरा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 2016 में आमिर खान की दंगल से अपना करियर शुरू किया था, इस फिल्म में उन्होंने छोटी ‘गीता फोगाट’ का किरदार निभाया था.

Tags: Aamir khan, Entertainment news.

FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 07:00 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj