Entertainment

‘मेरी मां मर रही है विवेक…’ शाहरुख खान को दर्द में देखकर दोस्त को लगा था सदमा, नहीं बनना चाहते थे एक्टर

Last Updated:November 01, 2025, 18:16 IST

Shah Rukh Khan Struggle: शाहरुख खान को अपने स्ट्रगल के दिनों में फिल्ममेकर विवेक वासवानी का साथ मिला. दोनों अच्छे दोस्त बन गए. सुपरस्टार की पत्नी गौरी खान तब नहीं चाहती थीं कि वे एक्टर बनें, लेकिन उनकी मां चाहती थीं कि उनका बेटा सुपरस्टार बने. शाहरुख खान ने एक्टर बनने का ख्याल मन से निकाल दिया था, लेकिन मां के निधन के बाद सबकुछ बदल गया. विवेक वासवानी ने दोस्त शाहरुख खान के स्ट्रगल के दिनों को याद किया.Shah Rukh Khan struggle, Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan early days, Shah Rukh Khan Mumbai, Viveck Vaswani on Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan career beginnings, SRK mother, SRK Gauri, SRK Maya Memsaab, SRK television

नई दिल्ली: शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी सिर्फ इंडिया तक सीमित नहीं है. वे एक ग्लोबल स्टार हैं. ढलती उम्र में भी शाहरुख खान नए सितारों पर भारी पड़ रहे हैं. हालांकि, किंग खान ने शुरू में बॉलीवुड में काफी स्ट्रगल किया था. जब शाहरुख खान पहली बार मुंबई आए थे, तो विवेक वासवानी ने उनकी मदद की थी. (फोटो साभार: IMDb)

Shah Rukh Khan struggle, Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan early days, Shah Rukh Khan Mumbai, Viveck Vaswani on Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan career beginnings, SRK mother, SRK Gauri, SRK Maya Memsaab, SRK television

विवेक वासवानी मुंबई में शाहरुख के पहले दोस्तों में से एक हैं. वे कई सालों तक करीबी दोस्त रहे. फिल्ममेकर ने हाल में रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में शाहरुख के मुंबई स्ट्रगल और करियर के शुरुआत दिनों को याद किया. विवेक ने याद करते हुए कहा, ‘वह मेरे घर पर थे और उन्हें वेज खाना पसंद नहीं था, इसलिए हम बाहर जाकर नॉन-वेज खाने गए. पहले 20 मिनट तक वह चुपचाप खाते रहे. उन्होंने लगभग दो दिनों से ठीक से खाना नहीं खाया था.’ (फोटो साभार: IMDb)

Shah Rukh Khan struggle, Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan early days, Shah Rukh Khan Mumbai, Viveck Vaswani on Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan career beginnings, SRK mother, SRK Gauri, SRK Maya Memsaab, SRK television

विवेक आगे बोले, ‘उन्होंने खाने के बाद मेरी ओर देखा और कहा- क्या तुम जानते हो विवेक? मेरी मां मर रही है. मैं शॉक में था और मुझे नहीं पता था कि कैसे रिएक्ट करूं. उन्होंने फिर अपनी मां की बीमारी, अपनी बहन और गौरी के बारे में बात की. उन्होंने उस रात खुलकर बात की. वह बोलते रहे और समय कैसे बीता, पता ही नहीं चला.’ (फोटो साभार: IMDb)

Shah Rukh Khan struggle, Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan early days, Shah Rukh Khan Mumbai, Viveck Vaswani on Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan career beginnings, SRK mother, SRK Gauri, SRK Maya Memsaab, SRK television

विवेक ने आगे कहा, ‘वह मेरे साथ क्रिसमस के कुछ दिन पहले तक रहे. फिर हमें ला पेपे एक पार्टी में बुलाया गया. वह बील्डिंग जहां जैकी श्रॉफ और जीनत अमान रहते थे. शाहरुख और मैं गए, कुछ ड्रिंक्स लिए और मजे किए. मैंने बाद में उन्हें एयरपोर्ट पर छोड़ा. मैंने जैसे ही कार रोकी, उन्होंने सब कुछ उलट दिया.’ (फोटो साभार: IMDb)

Shah Rukh Khan struggle, Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan early days, Shah Rukh Khan Mumbai, Viveck Vaswani on Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan career beginnings, SRK mother, SRK Gauri, SRK Maya Memsaab, SRK television

शाहरुख फिर दिल्ली लौट गए. उनकी मां की तबीयत काफी बिगड़ गई थी. विवेक ने याद करते हुए कहा, ‘उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि उन्हें दवाइयों की जरूरत है. मैंने अपने पिता से पैसे उधार लिए, दवाइयां खरीदीं और उन्हें एयरपोर्ट पर एक दोस्त के जरिये भेजा. बाद में मैंने खुद दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ी. मैंने गौरी से मुलाकात की और फिर अस्पताल में उनकी मां से. वे बोल नहीं सकती थीं.’ (फोटो साभार: IMDb)

Shah Rukh Khan struggle, Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan early days, Shah Rukh Khan Mumbai, Viveck Vaswani on Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan career beginnings, SRK mother, SRK Gauri, SRK Maya Memsaab, SRK television

फिल्ममेकर विक्रम मल्होत्रा ने इसी दौरान शाहरुख खान को एक फिल्म का ऑफर दिया. वे बोले, ‘लेकिन वह फिल्में नहीं करना चाहते थे. उन्होंने मुझे बताया कि गौरी को पसंद नहीं आता कि वह दूसरी हीरोइनों को गले लगाएं. वे टेलीविजन करके खुश थे, इसलिए मैंने उन्हें जोर नहीं दिया. फिर भी, विक्रम ने जोर दिया कि वह शिमला में तीन दिन की शूटिंग के लिए जाएं. मैं भी साथ गया और वहीं मैंने पहली बार केतन मेहता से मुलाकात की – फिल्म थी ‘माया मेमसाब’. यह एक आर्ट फिल्म थी, जो उनके टीवी के वर्क से मेल खाती थी. उन्होंने इसे अपनी मां के गुजरने से पहले किया.’ (फोटो साभार: IMDb)

Shah Rukh Khan struggle, Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan early days, Shah Rukh Khan Mumbai, Viveck Vaswani on Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan career beginnings, SRK mother, SRK Gauri, SRK Maya Memsaab, SRK television

विवेक ने शाहरुख खान पर आगे कहा, ‘शूटिंग के बाद हम दिल्ली लौट आए. शाहरुख ने मुझे एयरपोर्ट पर छोड़ा, गौरी और रमन भी मुझे विदा करने आए थे. कुछ ही दिनों बाद उनकी मां का निधन हो गया. शाहरुख अपनी मां के अंतिम संस्कार के 10 दिन बाद मुंबई लौटे. सुबह 4 बजे थे जब मेरी डोरबेल बजी.’ (फोटो साभार: IMDb)

Shah Rukh Khan struggle, Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan early days, Shah Rukh Khan Mumbai, Viveck Vaswani on Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan career beginnings, SRK mother, SRK Gauri, SRK Maya Memsaab, SRK television

विवेक ने बताया, ‘मैंने दरवाजा खोला, तो शाहरुख बड़े-बड़े बैग्स के साथ खड़े नजर आए. वह अंदर नहीं आए. उन्होंने सिर्फ इतना कहा- क्या तुम मेरे साथ एक फिल्म करोगे? मैंने उन्हें याद दिलाया कि वह फिल्में नहीं करना चाहते थे, तो वे बोले- अब मैं करना चाहता हूं. मेरी मां मुझे सुपरस्टार के रूप में देखना चाहती थीं. मुझे उस सपने को पूरा करने के लिए एक्टर बनना होगा. मैं सिर्फ तुम्हारे पास आ सकता हूं और तुमसे फिल्म बनाने के लिए कह सकता हूं.’ (फोटो साभार: IMDb)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

November 01, 2025, 18:16 IST

homeentertainment

‘मेरी मां मर रही है विवेक..’ शाहरुख खान को दर्द में देखकर दोस्त को लगा था सदमा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj