‘मेरी नोनी कैंसर ये मुक्त हो गई’, 40 दिन में कैसे कर्क रोग से जीतीं नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, बताया डाइट प्लान
‘मुझे ये बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि मेरी पत्नी अब कैंसर से पूरी तरह मुक्त है’ ये घोषणा गुरुवार को पूर्व पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने की. उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू पिछले लगभग डेढ़ साल से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं. नवजौत कौर को ग्रेड 4 कैंसर था और सिद्धू ने बताया कि डॉक्टरों ने घोषित कि थ कि उनकी पत्नी के बचने के 5% चांस भी नहीं हैं. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी की बीमारी के बारे में पढ़ा और एक ऐसी डाइट फॉलो की कि आज वो कैंसर की जंग जीत गई हैं. सिद्धू ने बताया कि सिर्फ उनकी पत्नी ही नहीं, वो खुद भी इस डाइट को फॉलो कर रहे हैं और अब उनका भी फैटी लिवर खत्म हो गया है.
संघर्ष किया, जगह-जगह भटके…
गुरुवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने कहा, ‘लगभग 1.5-2 साल पहले, नोनी (नवजोत कौर सिद्धू) को कैंसर का पता चला था. उन्होंने संघर्ष किया, जगह-जगह भटकीं, और हम सभी ने मान लिया था कि हम गलत थे. मुझे इसके बारे में ऑपरेशन के बाद ही पता चला. आज, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि नोनी को मेडिकली कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है.’ सिद्धू ने मीडिया से कहा, “उन्होंने कैंसर को हराया, यह इसलिए नहीं कि हमारे पास पैसा था, बल्कि इसलिए क्योंकि उन्होंने डिसिप्लेन और एक सख्त डाइट रुटीन का पालन किया.’
इस डाइट प्लान से 40 दिन में कैंसर से मिला छुटकारा
सिद्धू ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि कैसे नींबू पानी, नीम के पत्ते, नारियल पानी, कच्ची हल्दी जैसी हेल्दी चीजों को अपनी डाइट में शामिल कर वो इस बीमारी से चंगुल से बाहर निकल आए हैं. सिद्धू ने बताया कि वो भी अपनी पत्नी के साथ यही डाइट फॉलो कर रहे हैं. सिद्धू कहते हैं, ‘लोग कहते हैं करोड़ों रुपया लगता है, मुझे ये बताइए नीम के पत्तों पर क्या पैसे लगते हैं, कच्ची हल्दी पर क्या पैसे लगते हैं, नींबू और सेब के सिरके पर क्या पैसे लगते हैं.’ वह आगे कहते हैं, ‘कैंसर को अगर खाने में गैप दो, शुगर न दो, कार्बोहाइड्रेट न दो यानी रोटी, तो कैंसर के सेल खुद ब खुद मरने लगते हैं. शाम होने से पहले खाना खाया, 6 या 6.30 तक अपना खाना खाया और सुबह 10 बजे पहली चीज लीजिए नींबू पानी. फिर खाइए नीम के पत्ते. इनमें कोई पैसे नहीं लगते. मैं आपको बताना चाहूंगा ये स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में वापस आई है.’ सिद्धू ने आगे कहा, ‘मेरे भाइयों मुझपर भरोसा करो, कैंसर को हराया जा सकता है, अगर आप अपनी लाइफस्टाइल को सही करें.
दरअसल कैंसर मैनेजमेंट और रिकवरी में बैलेंस डाइट बहुत ही अहम भूमिका निभाता है, क्योंकि यह शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करती है. पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थ, जैसे फल, सब्जियां, साबुत अनाज, और लीन प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और खनिज प्रदान करते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करते हैं, जो कैंसर के विकास का एक प्रमुख कारण है.
Tags: Cancer Survivor, Health benefit, Navjot Sindh Sidhu
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 13:17 IST