National

‘अरविंद केजरीवाल से मेरा रिश्‍ता भगवान राम और लक्ष्‍मण जैसा’, मनीष सिसोदिया बोले- रावण हमें अलग नहीं कर सकता – manish sisodia arvind kejriwal relation like lord rama amd lakshman who is demon ravan

नई दिल्ली. दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया बेल पर जेल से बाहर आ चुके हैं. कोर्ट ने उन्‍हें इस मामले में जमानत दे दी है. केजरीवाल और सिसोदिया के बाहर आने के बाद से देश की राजधानी की सियासत गर्मा गई है. इन सबके बीच मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल के साथ अपने रिश्‍तों पर खुलकर बात की है. सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल के साथ उनका रिश्‍ता भगवान राम और लक्ष्‍मण जैसा है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि कोई रावण उन्‍हें अलग नहीं कर सकता है.

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ अपने रिश्ते को भगवान राम और लक्ष्मण जैसा बताया. उन्‍होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई रावण उन्हें अलग नहीं कर सकता है. भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा कि सिसोदिया नौटंकी के बादशाह हैं और अगले महीने होने वाली रामलीला से पहले खुद को लक्ष्मण के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं.

तिहाड़ से बाहर आते ही एक्शन में मनीष सिसोदिया, दिल्ली विधानसभा चुनाव की संभाली कमान, ताबड़तोड़ बैठकों का प्लान

सिसोदिया का आरोपदिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद यहां जंतर-मंतर पर केजरीवाल की पहली जनता की अदालत रैली में सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा उन्हें अरविंद केजरीवाल से अलग करना चाहती है, लेकिन किसी भी रावण में इतनी शक्ति नहीं है कि वह लक्ष्मण को भगवान राम से अलग कर सके. उन्होंने कहा, ‘जब तक अरविंद केजरीवाल तानाशाही के रावण के खिलाफ राम बनकर यह लड़ाई लड़ते रहेंगे, मैं लक्ष्मण बनकर उनके साथ खड़ा रहूंगा.’ सिसोदिया ने कहा कि जब तक जनता उन्हें ईमानदार नहीं मान लेती, तब तक वह दिल्ली में उपमुख्यमंत्री या शिक्षा मंत्री का पद नहीं संभालेंगे. केजरीवाल ने हाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए कहा था कि दिल्ली की जनता से ईमानदारी का प्रमाणपत्र मिलने के बाद ही दोबारा इस पद पर आसीन होंगे.

वार-पलटवारभाजपा पर हमला करते हुए सिसोदिया ने कहा, ‘जब मैं पत्रकार था, मैंने साल 2002 में पांच लाख रुपये में एक छोटा सा मकान खरीदा था और मेरे बैंक खाते में 10 लाख रुपये थे. उन्होंने इसे जब्त कर लिया. मेरा बेटा कॉलेज में पढ़ रहा है और मुझे उसकी फीस भरने के लिए लोगों से मदद मांगनी पड़ी, क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मेरे बैंक खाते पर रोक लगा दी है.’ पूर्व उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि आबकारी नीति मामले में जेल जाने के बाद उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए प्रलोभन दिया गया. हालांकि, भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख ने आरोप को खारिज करते हुए इसे हास्यास्पद करार दिया. सचदेवा ने कहा, ‘यह आश्चर्य की बात है कि जेल से रिहा होने के डेढ़ महीने बाद उन्हें एक अच्छी तरह से गढ़ी गई कहानी के जरिए ऐसी बात कहना याद आया.’

Tags: Arvind kejriwal, Delhi news, Manish sisodia

FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 22:59 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj