‘मेरे बेटे को शिक्षकों ने…’, हॉस्टल में रह रहे छात्र की मौत, परिजनों ने स्कूल पर लगाए आरोप, डॉक्टर ने बताया सबकुछ
करौली. राजस्थान के करौली में कुडगांव थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित एक निजी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र की मौत पर परिजन और ग्रामीणों ने अस्पताल में प्रदर्शन कर पुलिस को ज्ञापन सौंपा है. परिजनों ने हॉस्टल के शिक्षकों पर ही मारपीट के आरोप लगाए हैं. मामले में करौली विधायक दर्शन सिंह, सपोटरा डीएसपी कन्हैयालाल और करौली की कार्यवाहक एसडीएम कौशल गर्ग ने समझाइश कर मामला शांत कराया. इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम पर सहमत हुए हैं.
मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले को लेकर पुलिस ने दो आरोपी शिक्षकों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करने, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने और आवासीय विद्यालय को सीज करने की मांग की है. पुलिस प्रशासन ने नियम अनुसार उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. राजेंद्र मीणा ने बताया कि मृतक बालक दिलराज मीणा पुत्र राम अवतार मीणा निवासी गांवड़ा मीणा उम्र 14 साल है. मृतक चार भाई और दो बहन थे. मृतक बालक का पिता मजदूरी का कार्य करता है.
संभल जामा मस्जिद में चल रही थी नमाज, तभी पहुंचा युवक, बोला- ‘भोलेनाथ’, फिर जो हुआ…
सलेमपुर गांव स्थित आवासीय विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र था. परिजनों का आरोप है कि विद्यालय के ही दो शिक्षाओं ने बालक से मारपीट की जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोप है कि विद्यालय से परिजनों को किसी ने सूचना नहीं दी. विद्यालय के ही किसी अन्य व्यक्ति द्वारा सूचना मिलने पर परिजन विद्यालय पहुंचे, जहां से बालक को लेकर गंगापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से दो दिन बाद बालक को करौली के सरकारी अस्पताल लेकर आए. यहां से बालक को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया. 21 दिसंबर शाम को जयपुर ले जाते समय बालक की रास्ते में मौत हो गई, इसके बाद परिजन मृतक को लेकर करौली अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ाई छोड़ स्टूडेंट जीने लगा लग्जरी लाइफ, शक होते ही पहुंची पुलिस, युवक बोला- 7 करोड़…
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में जमा हुए और प्रदर्शन किया. साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता, आरोपियों की गिरफ्तारी और आवासीय विद्यालय को सीज करने की मांग की. सपोटरा डीएसपी कन्हैयालाल ने बताया कि मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और जांच की जा रही है. साथ ही परिजन और ग्रामीणों की मांग पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा. मेडिकल ज्यूरिष्ठ डॉक्टर शिशुपाल मीणा ने बताया कि सिर में फफोली की निशान मिले है. सीने में प्राथमिक तौर पर चोट के निशान नहीं मिले. बिसरा के लिए सैंपल भेजे हैं, बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह चोट और मौत का कंफर्म पता लगेगा.
Tags: Karauli news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 21:07 IST