गणेश्वर गांव का रहस्यमयी गालव कुंड: 24 घंटे गर्म पानी का झरना.

Last Updated:March 17, 2025, 12:56 IST
Galav Kund : सीकर के गणेश्वर गांव में गालव कुंड का पानी हमेशा गर्म रहता है, जिसका तापमान 36 डिग्री सेल्सियस होता है. सल्फर की मौजूदगी से पानी गर्म रहता है. यहां गालव ऋषि ने तपस्या की थी.X
गालव कुंड को गणेश्वर तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है.
हाइलाइट्स
सीकर के गणेश्वर गांव में गालव कुंड का पानी हमेशा गर्म रहता हैगालव कुंड का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहता हैसल्फर की मौजूदगी से पानी गर्म रहता है
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में एक ऐसी रहस्यमयी जगह जिसके बारे में जानकार हर कोई हैरान है. यह जगह नीमकाथाना के गणेश्वर गांव में मौजूद है. यहां पर एक ऐसा कुंड है जिसका पानी हमेशा गर्म रहता है. यहां सर्दियों के समय भी इस कुंड का पानी गर्म रहता है. बताया जाता है कि यह यह पानी पहाड़ के गर्भ से आता है. इसके अलावा यह गरम पानी का झरना 24 घंटे जारी रहता है. गणेश्वर ग्राम के इस झरनेको गालव कुंड कहा जाता है. इसके पानी का तापमान हमेशा 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है. कंपकंपाती ठंड में इस कुंड का पानी लोगों को खूब रास आता है. गणेश्वर गांव के लोग इस कुंड के पानी को पीने के रूप में भी उपयोग लेते हैं.
गालव ऋषि ने की थी तपस्याइस बेहद चमत्कारी और रहस्यमयी जगह को देखने के लिए देसी विदेशी पर्यटक भी आते हैं. यहां के स्थानीय लोग बताते हैं कि कई सदियों पहले यहां पर गालव ऋषि तपस्या किया करते थे. इसी तप के प्रभाव से पहाड़ के अंदर से झरने के रूप में गर्म पानी 24 घंटे निरंतर पास ही बने कुंड में गिरता रहता है. यहां पर हर पूर्णिमा और अमावस्या को यहां हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली तक के श्रद्धालु यहां आकर पुण्य स्नान करते हैं. इसी कारण से यह स्थान गालव कुंड गणेश्वर तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है.
पहाड़ के नीचे मौजूद है सल्फर का भंडारनीमकाथाना क्षेत्र के राजकीय एस.एन. केपी कॉलेज में ज्योग्राफी के प्रोफेसर सुनील से जब हमने इस रहस्य को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि इस जगह पहाड़ के अंदर सल्फर भारी मात्रा में है, क्योंकि सल्फर पानी का तापमान बढ़ा देता है. इसी वजह से झरने का पानी गरम रहता है. वही हिस्ट्री के प्रोफेसर डा. एमएल मीना के मुताबिक इस झरने का इतिहास करीब 420 साल पुराना है. आपको बता दें कि गणेश्वर गांव में प्राचीन सभ्यता के अवशेष भी मिल चुके हैं. यहां पर हजारों की मात्रा में तांबे के सिक्के मिले थे.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 17, 2025, 12:56 IST
homeajab-gajab
किसी रहस्य से कम नहीं ये जगह, सर्दी में भी जमीन के अंदर से निकलता है गर्म पानी