Myths and Facts: ये हैं भारत के 5 सबसे आम मिथक, IFS अफसर ने बताई सच्चाई, क्या आप भी मानते हैं इन्हें?
नई दिल्ली (Indian Myths and Facts). आईआईटी से पास आउट हिमांशु त्यागी मध्य प्रदेश वन विभाग में अफसर हैं (Himanshu Tyagi IFS). वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अनुशासन, पढ़ाई-लिखाई, जिंदगी के साथ ही यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास करने के टिप्स भी शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने भारत के सबसे लोकप्रिय 5 मिथक के बारे में लिखा है. साथ ही यह भी बताया है कि वह सच हैं या नहीं.
मिथ या मिथक का अर्थ परंपरागत, पौराणिक और लोक से जोड़ा जाता है (Meaning of Myth). ये ऐसी परंपराएं या मान्यताएं होती हैं, जिनका पालन सदियों से किया जा रहा है. कई लोगों को तो इनके पीछे की कहानी या वजह की जानकारी भी नहीं होगी, लेकिन वह दूसरों को देखकर इन्हें फॉलो करना शुरू कर देते हैं. आप भी जानिए देश के 5 सबसे लोकप्रिय मिथक और उनकी सच्चाई. आईएफएस हिमांशु त्यागी ने इनके बारे में सोशल मीडिया पर लिखा है (Himanshu Tyagi IFS Biography).
1- बड़ों के पैर छूना- हममें से ज्यादातर लोग कहीं आने-जाने पर, रिजल्ट जारी होने पर, प्रमोशन होने पर, त्योहारों के अवसर पर या जिंदगी में कुछ भी खास होने की स्थिति में अपनों से बड़ों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते हैं. इससे व्यक्ति का विनम्र व्यवहार झलकता है और वह जमीन से जुड़ा रहने वाला भी बनता है. इस मिथक में कोई बुराई नहीं है.
2- सुबह जल्दी उठना- हिंदी हो या अंग्रेजी, सुबह जल्दी उठने पर कई कविताएं लिखी गई हैं. स्कूली दिनों से ही माता-पिता भी बच्चों को सुबह जल्दी उठने की शिक्षा देने लगते हैं. लेकिन बदलते वक्त के साथ यह आदत बदलती जा रही है. अब लोग देर से सोते और देर से ही उठते भी हैं. हालांकि आईएफएस हिमांशु त्यागी की मानें तो सुबह जल्दी उठकर सुबह के घंटों की सदुपयोग किया जा सकता है.
3- सुबह सूर्य को अर्घ्य देना- आपने अपने परिजनों या आस-पास के लोगों को अल-सुबह उगते सूरज को जल देते यानी अर्घ्य देते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आप इसका मतलब जानते हैं? कुछ लोग इसे धर्म से जोड़कर देखते होंगे तो कुछ आध्यात्मिकता से. आईएफएस हिमांशु त्यागी ने इसका सच भी बताया है. प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करना मानते हैं. ज्यादातर लोग इसे हल्के में ले लेते हैं.
4- कितबाों का मतलब विद्या माता- हिंदू धर्म में किताबों को विद्या माता यानी मां सरस्वती के तुल्य माना जाता है. ज्यादातर स्टूडेंट्स पढ़ाई शुरू करने से पहले किताबों को प्रणाम करते हैं. किताब के जमीन पर गिर जाने की स्थिति में उन्हें माथे से लगाकर उचित जगह पर रखते हैं. किताब या कागज पर पैर रखने से भी बचते हैं. यह अच्छी आदत है. किताब ज्ञान का सोर्स है. उसका सम्मान करना जरूरी है.
5- भोजन से पहले प्रार्थना करना- दिन के किसी भी पहर में खाना खाने से पहले प्रार्थना करना सिर्फ एक मिथक नहीं, बल्कि अच्छी आदत भी है. ऐसा सर्वशक्तिमान को धन्यवाद देने के लिए किया जाता है. आपको पता होना चाहिए कि कृतज्ञता व्यक्त करना खुशी की कुंजी है. विनम्र, जमीनी और ईमानदार चरित्र के लिए इस तरह की छोटी-छोटी आदतों को प्रैक्टिस में लाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
हर दिन 20 मिनट लिखने की डालें आदत, IFS अफसर ने बताए कई फायदे, आप भी जरूर आजमाएं
12वीं में 90%, IIT में किया टॉप, पास किए GATE, UPSC जैसे एग्जाम, सिर्फ इस परीक्षा से डरते हैं अफसर
.
Tags: Myth, UPSC, Upsc exam
FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 14:19 IST