Entertainment
Actress Zeba Bakhtiar divorce and marriages | जेबा बख्तियार: वो एक्ट्रेस जो चुपके से कर लेती थी शादी, 4 बार बनीं दुल्हन, 2 पति भारत से, 2 पाकिस्तान से

मुंबईPublished: Aug 31, 2023 04:26:37 pm
Actress Zeba bakhtiar: जेबा बख्तियार, वही एक्ट्रेस हैं जिन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘हिना’ ने रातोंरात भारत और पाकिस्तान में स्टार बना दिया था।
जेबा बख्तियार के बांयें में अदनान सामी और दांयें में जावेद जाफरी.
Actress Zeba bakhtiar: जेबा बख्तियार ने हाल ही में अपने पूर्व पति सिंगर अदनाम सामी से अपने तलाक पर बात की है। उन्होंने बताया है कि उनको तलाक लेने और बच्चे की कस्टडी हासिल करने में कितनी दिक्कतें आईं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा ने ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘हिना’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो जबरदस्त हिट रही थी लेकिन निजी जिंदगी में जेबा को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जेबा ने 4 शादियां कीं और उनकी जिंदगी काफी उथलपुथल भरी रही।