नागा चैतन्य की बीवी शोभिता धुलिपाला बनने वाली हैं मां? ससुर नागार्जुन ने दिया ऐसा जवाब, मिलने लगी बधाई

Last Updated:December 17, 2025, 13:12 IST
नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला संग दिसंबर 2024 में शादी की. प्रेग्नेंसी की खबरों पर नागार्जुन ने कहा सही समय पर बताएंगे. जिससे अक्किनेनी फैमिली को बधाइयां मिल रही हैं.
ख़बरें फटाफट
नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की तस्वीर, साथ में नागार्जुन पोज देते हुए (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)
जहां एक ओर सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है तो वहीं उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्य भी अपनी निजी जिंदगी में बिजी हैं. दिसंबर 2024 में नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य ने गर्लफ्रेंड शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी की थी. इन दिनों नागा और शोभिता को लेकर ये गॉसिप्स चल रहे थे कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं? अब इसे लेकर शोभिता के ससुर नागार्जुन ने रिएक्ट किया है. चलिए बताते हैं एक्टर ने क्या बताया है.
नागार्जुन हाल में ही एक कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उनसे दादा बनने की गुडन्यूज के बारे में सवाल किया गया. इस दौरान एक्टर ने कुछ ऐसा जवाब दिया कि लोगों ने बधाई देना शुरू कर दिया. दरअसल नागार्जुन ने कहा कि वह सही समय आने पर सबको बता देंगे.
दादा बनने को लेकर नागार्जुन ने दिया जवाबनागार्जुन से पूछा गया कि क्या वह जल्द ही दादा बनने वाले हैं? क्या उनकी बहू शोभिता धुलिपाला प्रेग्नेंट हैं? इस सवाल को सुनकर वह असहज हो गए. वह हंसते हुए जाने लगे. जब उनसे यही सवाल दोबारा दोहराया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘सही समय आने पर मैं आपको बता दूंगा.’
लोगों ने बधाई देना किया शुरूनागार्जुन ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर न तो खंडन किया न ही पुष्टि की. ऐसे में फैंस ने अक्किनेनी फैमिली को बधाई देना शुरू कर दिया. फैंस को लग रहा है कि एक्टर ने इन खबरों को खारिज नहीं किया है तो संभव है कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला पैरेंट्स बनने वाले हैं. मगर अभी तक दोनों ने ही इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादीसाल 2022 में नागा चैतन्य और शोभिता के अफेयर की खबरें आना शुरू हुई थी. जब एक्ट्रेस हैदराबाद स्थित चैतन्य के घर पर नजर आई थीं. इसके बाद दोनों को लंदन में वेकेशन पर देखा गया. इन सब बातों के बीच 4 दिसंबर 2024 को शादी रचा ली.
About the AuthorVarsha
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 17, 2025, 13:12 IST
homeentertainment
नागा चैतन्य की बीवी शोभिता धुलिपाला बनने वाली हैं मां? ससुर ने दिया जवाब



