Nagaur Mandi & Merta Mandi Price Difference

Last Updated:October 10, 2025, 14:20 IST
Nagaur News: नागौर और मेड़ता मंडियों में फसलों के भावों में बड़ा अंतर देखने को मिला. रायड़ा, जीरा और ग्वार में तेजी आई, जबकि सुवा और असालिया के भाव गिरे. किसानों में असमंजस है कि उपज कहाँ बेचें ताकि उन्हें अधिक लाभ मिल सके.
ख़बरें फटाफट
नागौर. नागौर जिले की दो प्रमुख कृषि उपज मंडियां — नागौर और मेड़ता — किसानों के लिए आय का मुख्य केंद्र मानी जाती हैं. मगर हाल के दिनों में दोनों मंडियों में फसलों के भावों में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. रायड़ा, जीरा और ग्वार जैसी फसलों में तेजी आई है, जबकि सुवा और असालिया में मंदा देखा गया है. इससे किसानों के बीच यह असमंजस की स्थिति बन गई है कि वे अपनी उपज कहाँ बेचें.
किसानों का कहना है कि एक ही जिले की दो मंडियों में भावों में इतना बड़ा अंतर उन्हें कठिन स्थिति में डाल रहा है. यह अंतर मुनाफे को प्रभावित कर रहा है:
यदि वे अपनी उपज नजदीकी मंडी में बेचते हैं, तो उन्हें कम दाम मिलते हैं.
लेकिन बेहतर दाम पाने के लिए दूर की मंडी में ले जाने पर ढुलाई का खर्च बढ़ जाता है.
ऐसे में किसानों की मेहनत का लाभ घट रहा है और यह अस्थिरता उनकी आय पर सीधा प्रभाव डाल रही है. किसान चाहते हैं कि मंडी नीतियों में एकरूपता हो.
मेड़ता मंडी के ताजा भाव
मेड़ता मंडी में आज के भावों में कुछ फसलों में स्थिरता के साथ तेजी दर्ज की गई:
फसल का नाम मेड़ता मंडी भाव (रुपए/क्विंटल)मूंग ₹5000 – ₹7550चना ₹5000 – ₹5750सुवा ₹6100 – ₹6500जीरा ₹17000 – ₹19000ग्वार ₹4200 – ₹4676इसबगोल ₹8600 – ₹11000रायड़ा (40% फेट) ₹6300असालिया ₹5800 – ₹6100
नागौर मंडी के ताजा भावनागौर मंडी में मूंग में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला, जबकि अन्य फसलों में मेड़ता की तुलना में मामूली अंतर रहा:
फसल का नाम नागौर मंडी भाव (रुपए/क्विंटल)मूंग ₹4000 – ₹8050ग्वार ₹4000 – ₹4550जीरा ₹15000 – ₹18600सौंफ ₹5000 – ₹7500इसबगोल ₹9000 – ₹11000रायड़ा (40% फेट) ₹6300सिंधी सुवा ₹6000 – ₹6300असालिया ₹5800 – ₹6125
किसान बोले — “मंडी नीति में एकरूपता जरूरी”किसानों ने मांग की है कि जिलेभर की मंडियों में फसलों के दामों में एकरूपता लाने की नीति बने. यदि मंडियों के भावों में एकरूपता आएगी, तो उन्हें न केवल उचित मूल्य मिल सकेगा बल्कि परिवहन लागत का बोझ भी कम होगा. इससे किसानों को सही मायने में स्थिर लाभ सुनिश्चित होगा.
Location :
Nagaur,Nagaur,Rajasthan
First Published :
October 10, 2025, 14:20 IST
homerajasthan
जीरा-ग्वार उछले, सुवा-असालिया गिरे… नागौर और मेड़ता में भावों की जंग