Business Tips: गांव में बिना बड़े निवेश के शुरू करें ये 5 बिजनेस, कमाएं मोटा मुनाफा और जानें कुछ आसान टिप्स – Uttar Pradesh News

Last Updated:August 27, 2025, 00:45 IST
गांव में दुकान खोलना आज के समय में एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि ग्रामीण इलाकों में लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए नजदीकी ही दुकान तलाशते हैं. अगर आप भी ऐसा कुछ बिजनेस करने का विचार बना रहे हैं, तो आप हमारे ओर से बताए गए इन टॉप फाइव बिजनेस में से कोई चुन सकते हैं.
अगर आप भी अपने गांव या घर में रहकर बिजनेस करना चाहते हैं, तो आप गांव में कम से कम दस हजार रुपए की लगात से किराना स्टोर खोल सकते हैं. यह सबसे ज्यादा चलने वाला व्यवसाय है. स्टोर में आटा, दाल, चावल, नमक, तेल, मसाले, बिस्किट, नमकीन, साबुन और तेल जैसी रोजमर्रा की चीजें रखें, जिससे आपका व्यापार अच्छे से चलेगा.

ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने घर या गांव के आस-पास नाश्ते की दुकान खोल सकते हैं, जो टॉप 5 बिजनेस में शामिल है और इसमें लगात भी कम आती है. गांव में सुबह-शाम नाश्ते की दुकान खूब चलती है. आप समोसा, कचौड़ी, जलेबी, चाय जैसी चीजें दुकान में रख सकते हैं. यह ऐसा व्यवसाय है, जिसमें हर कोई रोजाना कुछ न कुछ खाने या लेने आता है.

सब्जी हर किसी की रोजमर्रा की जरूरत है, ऐसे में गांव के लोग सब्जी की दुकान खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. दुकान खोलने के बाद दुकानदार को ताजी और सस्ती सब्जियां रखना जरूरी है. मुनाफा बढ़ाने और ग्राहकों का भरोसा पाने के लिए सब्जियां सीधे किसानों से खरीदनी चाहिए. इससे किसानों को भी फायदा होगा और ग्राहकों का भरोसा भी बढ़ेगा.

टॉप फाइव बिजनेस में आप अपने गांव में जनरल स्टोर की दुकान भी खोल सकते हैं. इसमें महिलाएं घर की जरूरत की चीजें जैसे बिंदी, चूड़ी, सिंदूर, मेहंदी, साड़ी, कॉस्मेटिक और बच्चों के खिलौने रख सकती हैं. ये ऐसी चीजें हैं जो महिलाओं को रोजाना या आए दिन जरूरत में आती रहती हैं.

टॉप फाइव बिजनेस में गांव में चलने वाला एक व्यवसाय ऑनलाइन आवेदन करने और फोटोकॉपी की दुकान खोलना भी है. आज के समय में बिना कंप्यूटर के कोई काम जल्दी नहीं हो पाता, ऐसे में गांव के लोगों को इसके लिए शहर जाना पड़ता है. अगर यह सुविधा गांव में मिल जाएगी, तो लोग अपना कार्य गांव में ही करवा लेंगे, इससे दुकानदार की आमदनी भी बढ़ेगी और गांव वालों का काम भी आसानी से हो जाएगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
August 27, 2025, 00:45 IST
homebusiness
क्या आप जानते हैं, गांव में ये 5 बिजनेस सबसे ज्यादा चलने वाले हैं? जानें टिप्स



