Nagaur Today’s Weather: Nagaur engulfed in fog due to the effect of disturbance, speed of vehicles slowed down, IMD issued this alert

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद पिछले दो दिन से नागौर जिले में कोहरा और घने बादल छाए हुए हैं. शुक्रवार को जिले के कई लाखों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई. विभाग ने आज और कल बारिश और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को नागौर में अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ऐसे में घना कोहरा और ठंडी हवा के कारण कोल्ड-डे जैसा मौसम बना रहा है.
नागौर में आज सुबह से आसमान साफ है. वहीं ग्रामीण अंचल सुबह से हल्का कोहरा छाया हुआ है. जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. कोहरे के कारण आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त होता नजर आ रहा है. कड़ाके की सर्दी से लोग दिन में भी अलावा लाकर ठंड को भगा रहे हैं.
मौसम ड्राई रहने का अनुमानजयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक फिलहाल नागौर में आज और कल बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं दो दिन के बाद अगले एक सप्ताह तक मौसम ड्राई रहने का अनुमान है. कल रविवार को कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम साफ रहने के साथ ही रात का पारा लगातार सिंगल डिजिट में बना हुआ है.
किसानों को राहत इधर, हल्की बारिश किसानों के लिए राहत की सांस लेकर आई है. कृषि विशेषज्ञ के अनुसार अभी हो रही बारिश फसल के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि बुवाई के बाद छोटी फसल के पत्तों में बड़ी मात्रा में मिट्टी चिपक जाती है. इस मावठ या बारिश से किसानों को अतिरिक्त पानी छिड़काव करने की परेशानी भी नहीं होगी. इसके अलावा फसलों के ऊपर जितनी ओस गिरेगी पैदावार उतनी बढ़ेगी.
Tags: Latest hindi news, Local18, Nagaur News, Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 12:00 IST