राजस्थान की ‘नागिन गर्ल’! 11 साल की उम्र में बिना डरे लपक लेती है सांप, अब तक इतने स्नैक का किया रेस्क्यू

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 19, 2025, 12:46 IST
राजस्थान के पुष्कर की रहने वाली 11 साल की लड़की 350 से अधिक जहरीले सांपों का रेस्क्यू कर चुकी हैं. वह सांपों व अन्य जानवरों को अपने दोस्त की तरह मानती हैं.X
बिना डरे पकड़ लेती है यह लड़की जहरीले सांप
हाइलाइट्स
11 साल की जानवी ने 350 से अधिक जहरीले सांपों का रेस्क्यू किया.जानवी सांपों को दोस्त मानती हैं और उन्हें चोट नहीं पहुंचाती.जानवी ने सांप पकड़ने की कला अपने पिता से सीखी.
अजमेर:- राजस्थान के पुष्कर में एक ऐसी बहादुर लड़की है, जो सांपों से डरती नहीं है, बल्कि उनके साथ खेलती है. जहां आम लोग जहरीले सांपों को देखकर दूर भाग जाते हैं, वहीं यह लड़की उन्हें अपने हाथों में उठाकर सहलाती है. हम बात कर रहे हैं 11 वर्षीय जानवी भट्ट की, जो पुष्कर के गोवलिया गांव की निवासी है. जानवी अब तक 350 से अधिक जहरीले सांपों का रेस्क्यू कर चुकी हैं. वह सांपों व अन्य जानवरों को अपने दोस्त की तरह मानती हैं. सांपों को पकड़ते समय उन्हें चोट न लगें, इसका पूरा-पूरा ध्यान रखती हैं.
सांपों को मानती है दोस्तजानवी ने लोकल 18 को बताया कि वह हमेशा सांपों को हाथ से ही पकड़ती है, लेकिन जहरीले सांपों को पकड़ऩे के लिए सुरक्षा के सारे उपकरण साथ रखती है. वह किसी भी जानवर को कैद में नहीं देख सकती है.इसलिए उन्हें आजादी से जीने के लिए पुष्कर के नाक पहाड़ पर छोड़ देती है.जानवी आगे बताती हैं कि जब गांवों में अगर कहीं भी सांप दिखता है और उस समय उनके पिता वहां मौजूद नहीं होते, तो लोग जानवी को बुलाते हैं. वह निडरता से सांप को पकड़ती है और जंगल में छोड़ देती है .जानवी का कहना है कि अगर आप सांपों को नुकसान नहीं पहुंचाते, तो वे भी आपको नुकसान नहीं पहुंचाते. वे सिर्फ अपनी रक्षा करते हैं.
ये भी पढ़ें;- ‘सिर्फ घोषणा नहीं, काम चाहिए’…बजट 2025 से किसानों को बड़ी उम्मीद, कह दी ये बात
पिता से मिली प्रेरणाजानवी Local 18 को बताती है कि वह 4 सालों से जहरीला सांपों को पकड़ रही हैं. उन्होंने सांप पकड़ने की कला अपने पिता से सीखी है. उनके पिता सुखदेव भट्ट कई समय से जहरीले सांपों को पकड़ रहे हैं और वन्य जीव संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं. जानवी आगे बताती हैं कि वह इस कार्य को अपनी पढ़ाई के साथ जारी रखना चाहती है. उन्हें जीवों के प्रति बहुत प्यार है . वह अब तक 350 से अधिक जहरीले सांपों को पकड़ चुकी हैं.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
February 19, 2025, 12:46 IST
homerajasthan
राजस्थान की ‘नागिन गर्ल’! 11 साल की उम्र में बिना डरे लपक लेती है सांप