Rajasthan
CUET PG 2024 Answer Key: कल जारी होगी सीयूईटी परीक्षा की आंसर-की, ऐसे करें चेक | CUET PG, CUET PG 2024 Answer Key, NTA, CUET PG Exams 2024

गलत जवाब पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं छात्र
एनटीए की ओर से कल जो आंसर-की जारी किया जाएगा, वो फाइनल नहीं है। 4 अप्रैल को जारी होने वाली आंसर-की प्रोविजनल है, जिसका अर्थ है कि छात्र इस पर आपत्ति जता सकते हैं। छात्र आंसर-की देखें और उसे डाउनलोड कर लें। यदि उन्हें लगता है कोई जवाब गलत है तो वे इस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रति सवाल 200 रुपये का शुल्क देना होगा।
यह भी पढ़ें
कम उम्र में कर ली नौकरी, अब करना चाहते हैं पढ़ाई…IIM दे रहा है एमबीए करने का मौका
छात्रों के आपत्ति दर्ज करने के बाद एनटीए की ओर से इस पर विचार किया जाएगा। यदि एनटीए को लगता है कि कोई आपत्ति सही है तो आंसर-की में सुधार किया जाएगा और उसे फिर से जारी किया जाएगा। यह फाइनल आंसर-की होगा, जिसके आधार पर छात्र अपना स्कोर जोड़ सकेंगे।
ऐसे देखें आंसर-की (CUET PG 2024 Answer Key)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in. पर जाएं
- यहां ‘CUET UG 2024 Answer Key’ लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें आंसर-की दिखेगी
- आप इस आंसर-की को डाउनलोड
कब हुई थी CUET PG परीक्षा? (CUET PG Exams 2024)
करीब 157 विषयों के लिए 11 मार्च से लेकर 28 मार्च तक CUET PG परीक्षाएं आयोजित की गई थी। यह परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में हुई थीं। इस साल सीयूईटी-पीजी परीक्षा के लिए कुल 4,62,589 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था।