Rajasthan

Narasimha Jayanti 2024 – Fourth incarnation of Lord Vishnu – Narasimha, killed the demon Hiranyakashyap… saved the life of devotee Pahalad

नरसिंह जयंती हिन्दू धर्म में एक महत्वूपर्ण दिन और त्योहार माना जाता है. नरसिंह भगवान विष्णु के चौथे अवतार हैं. नरसिंह अवतार में भगवान विष्णु आधे शेर और आधे मानव के रूप में अवतार लिया था. नरसिंह अवतार में उनका चेहरा और पंजे सिंह की तरह थे और शरीर का बाकी हिस्सा मानव की तरह था. नरसिंह जयंती को हिन्दू धर्म में एक त्योहार की तरह मनाया जाता है. यह त्योहार वैशाख मास के शुक्ल की चतुदर्शी के दिन मनाया जाता है. इसी दिन नरसिंह भगवान ने हिरण्यकश्यप नाम के राक्षस को वध किया था. सभी विष्णु भक्त इस दिन व्रत भी करते हैं.

नरसिंह भगवान, हिन्दू तिथि चतुर्दशी को सूर्यास्त के समय प्रकट हुए थे और इसीलिए सूर्यास्त के समय भगवान नरसिंह पूजा की जाती है. नरसिंह जयंती का उद्देश्य अधर्म को दूर करना और धर्म के मार्ग पर चलना है. धर्म सही कर्म करना है और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना है.

भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार क्यो लिया था?भगवान विष्णु ने प्रहलाद की रक्षा के लिए नरसिंह का अवतार लिया था. प्रहलाद के पिता जो कि एक राक्षस थे उसका नाम हिरण्यकश्यप था. उसने अधर्म के सभी सीमायें पार कर थी. जब हिरण्यकश्यप ने अपने ही पुत्र प्रहलाद के रक्षा के लिया था. प्रहलाद के पिता जो कि एक राक्षस थे उसका नाम हिरण्यकश्यप था. हिरण्यकशिपु ने अधर्म की सारी सीमाएं तोड़ दीं कर थी. जब हिरण्यकश्यप ने अपने ही पुत्र वह प्रह्लाद को मारना चाहता था.

हिरण्यकश्यप भगवान ब्रह्मा से ये वरदान मांगा था कि “मैं किसी भी निवास के भीतर व बाहर, दिन में व रात में, ना आकाश में व ना जमीन पर, ना मानव जानवरों, देवताओं और राक्षसों से, मृत्यु को प्राप्त ना हूँ”. ऐसा वरदान मिलने पर हिरण्यकश्यप अपने को अजय समझने लगा और भगवान विष्णु से घृणा करने लगा था और अपने आपको भगवान समझने लगा. परन्तु हिरण्यकश्यप का पुत्र विष्णु भक्त था, इसलिए हिरण्यकश्यप ने अपने पुत्र प्रहलाद का वध करना चाहा था। प्रलाद की रक्षा के लिए भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार लिया था.

नरसिंह जयंती की पूजाइस साल वैशाख शुक्ल चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ 21 मई मंगलवार को शाम 05 बजकर 39 मिनट से होने वाला है. यह तिथि अगले दिन 22 मई को शाम 06 बजकर 47 मिनट तक मान्य रहेगी. इस साल नरसिंह जयंती 21 मई दिन मंगलवार को है. नरसिंह जयंती के दिन सुबह सुबह उठकर स्नान करना चाहिए और भगवान नरसिंह व विष्णु की प्रतिमा की पूजा आदि करनी चाहिए। पूरे दिन का उपवास करना चाहिए और सूर्यास्त के समय भगवान नरसिंह की पूजा व आरती करनी चाहिए. इस दिन गरीबों को कपड़े, कीमती धातुओं और तिल के बीज दान करना अच्छा होता है.

Tags: Dharma Aastha, Local18, Lord vishnu

FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 15:46 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj