narendra modi is world most popular leader know who is in the morning consult top 11 list | PM Modi No. 1 : दुनिया के इन नेताओं को पछाड़ PM मोदी बने नंबर वन, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्लीPublished: Sep 16, 2023 03:32:53 pm
Narendra Modi Is World Most Popular Leader : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी काफी मशहूर है। डिसिजन इंटेलीजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक, पीएम मोदी दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर हैं। उन्हें 76% अप्रूवल रेटिंग मिली है।
Narendra Modi Is World Most Popular Leader
Narendra Modi Is World Most Popular Leader : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी काफी मशहूर है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया है कि पीएम मोदी का पूरी दुनिया में जलवा कायम है। डिसिजन इंटेलीजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक, पीएम मोदी दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर हैं। उन्हें 76% अप्रूवल रेटिंग मिली है। इस लिस्ट में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन सहित यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी पीएम मोदी से काफी पीछे है। ‘ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर’ पर 76 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व को स्वीकार किया। वहीं, 18 फीसदी ने इसे नापसंद किया और छह फीसदी ने कोई राय नहीं दी।