यात्रा से पहले पढ़ लें ये खबर! इन ट्रेनों का बदला गया रूट, नहीं मिलेगा कुछ स्टेशनों पर स्टॉप

Last Updated:April 22, 2025, 13:59 IST
अहमदाबाद-पालनपुर रेलखण्ड पर ब्रिज मरम्मत कार्य के चलते ट्रेफिक ब्लॉक लिया गया है. इससे तीन प्रमुख ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, जो अब ऊंझा और सिद्धपुर स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी. यात्रियों को सतर्क रहने…और पढ़ें
जरूरी कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की यह ट्रेन रहेगी मार्ग परिवर्तित
रतन गोठवाल /अजमेर- रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार अपग्रेडेशन कार्य करता रहता है ताकि यात्रा सुगम और सुरक्षित बनी रहे. इसी क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद-पालनपुर रेलखण्ड के पालनपुर और उमरदाशी स्टेशनों के बीच स्थित ब्रिज संख्या 880 पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया गया है, जिसके चलते कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
रेलवे ने जारी की सूचनाउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिज मरम्मत कार्य के चलते अहमदाबाद-पालनपुर रेलखण्ड पर चलने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. यदि आप भी इस मार्ग पर यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो इन परिवर्तनों को जान लेना बेहद जरूरी है.
इन ट्रेनों का मार्ग रहेगा परिवर्तितगाड़ी संख्या 19031 – साबरमती से योगनगरी ऋषिकेश (22 अप्रैल 2025)यह ट्रेन महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर मार्ग से चलेगी.ऊंझा और सिद्धपुर स्टेशनों पर इसका कोई ठहराव नहीं होगा.
गाड़ी संख्या 19223 – गांधीनगर कैपिटल से जम्मूतवी (22 अप्रैल 2025)यह रेलसेवा भी महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर मार्ग से संचालित होगी.ऊंझा और सिद्धपुर पर इसका स्टॉप नहीं रहेगा.
गाड़ी संख्या 19412 – दौलतपुर चौक से साबरमती (21 अप्रैल 2025)यह ट्रेन पालनपुर-भीलडी-पाटन-महेसाना मार्ग से चलाई जाएगी.सिद्धपुर और ऊंझा स्टेशनों पर कोई ठहराव नहीं होगा.
यात्रा से पहले चेक करें शेड्यूलरेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन का नवीनतम शेड्यूल चेक कर लें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके. यह परिवर्तन अस्थायी है और ब्रिज कार्य की समाप्ति के बाद सेवाएं सामान्य हो जाएंगी.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
April 22, 2025, 13:59 IST
homerajasthan
यात्रा से पहले पढ़ लें ये खबर! इन ट्रेनों का बदला गया रूट, नहीं मिलेगा कुछ स्ट