Entertainment
Naseeruddin Shah childhood photo viral on social media | उम्रभर पिता से नाराज रहा, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक है मशहूर, कौन है सूट पहना ये बच्चा?

मुंबईPublished: Jul 24, 2023 05:32:28 pm
फोटो में दिख रहा ये बच्चा ताउम्र अपने पिता से नाराज रहा। आज ये बॉलीवुड का सुपरस्टार हैं और इनके घर पर अवार्ड्स का मेला लगा हुआ है। क्या आप पहचान पाए?
फोटो में दिख रहा ये बच्चा आज सुपरस्टार है
NSD यानी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का संजीदा और उम्दा कलाकार, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और बेबाकी के दम पर ऐसी पहचान बनाई, जिसका कोई जवाब नहीं। फोटो में दिख रहे इस बच्चे ने बड़े होकर अपने हुनर से वो झंडे गाड़े हैं, जिनकी मिसाल दी जाती है। लेकिन ड्रामा स्कूल के शुरुआती दिनों में उन्हें बदशक्ल कह कर कभी मजाक बना तो कभी खारिज भी कर दिए गए।