6 महीने की बेटी को पालने में सुला बाहर गई मां, लौटी तो कुत्ता चबा रहा था मांस, देखते ही निकली मुंह से चीख

एक मां अपने बच्चे को दुनिया की हर मुसीबत से बचा कर रखती है. लेकिन आंखों के सामने अपने बच्चे को मौत के मुंह में जाते देखती है, तो वो पल उसके लिए किसी बुरे सपने जैसा हो जाता है. ऐसे ही एक दर्दनाक पल की साक्षी बनी एक मां ने अपनी छह महीने की बच्ची को कुत्ते का निवाला बनते अपनी आंखों से देखा. ये देखने के बाद महिला के घर से चीखने की आवाजें आने लगी.
मामला राजस्थान के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के हाजियास का है. दिल दहलाने वाले इस मामले में एक आवारा कुत्ते ने छह महीने की बच्ची को अपना निवाला बना लिया. घटना तब घटी जब बच्ची अपने घर के अंदर पालने में सो रही थी. आराम से सोती बच्ची के नजदीक जाकर कुत्ते ने उसका चेहरा नोच कर खा लिया. पूरे पालने और कुत्ते के मुंह पर खून लगा देख महिला के होश उड़ गए. लेकिन जबतक वो कुत्ते को भगाती, तब तक काफी देर हो गई थी.
खा गया जबड़ा
ये दर्दनाक घटना महिला के घर के अंदर घटी. बताया जा रहा है कि मां ने अपनी बच्ची को सुलाकर पालने में डाला था. उसने सोचा कि बच्ची सो रही है, तब तक वो गाय को बाहर चारा दे आएगी. महिला बच्ची को छोड़कर गाय को चारा देने गई हुई थी. इतने में एक आवारा कुत्ता उसके घर के अंदर घुस गया और बच्ची के पास जा पहुंचा. उसने बच्ची के जबड़े को अपने मुंह से नोच लिया. बच्ची के चीखने की आवाज सुनते ही मां दौड़ी हुई घर के अंदर आई. लेकिन तब तक कुत्ता उसकी बेटी को चबा चुका था.
अस्पताल में मृत घोषित
महिला के आने के बाद भी कुत्ता उसकी बेटी को खाए जा रहा था, चीखती-चिल्लाती महिला ने कुत्ते को भगाने की खूब कोशिश की. जब कुत्ता वहां से हटा तो वो अपनी बच्ची को उठाकर अस्पताल भागी. जहां डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में काफी तनाव है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आवारा कुत्तों का काफी आतंक है. ये आए दिन किसी ना किसी को काट ले रहे हैं. इस मामले ने तो सभी को दहला दिया है.
.
Tags: Attack of stray dogs, Dog attack, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 08:16 IST