National Kabaddi player topped in 12ththis is how she achieved success – हिंदी

मनमोहन सेजू/ बाड़मेर:- सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है. भारत पाकिस्तान सीमा से सटे बाड़मेर में कबड्डी नेशनल गेम्स में परचम लहरा चुकी जसोदा चौधरी ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले में पहला पायदान हासिल किया है. ग्राम विकास अधिकारी की बेटी जसोदा चौधरी खेल और पढ़ाई पर बराबर ध्यान देती हैं और दोनो ही जगहों पर उसने सफलता का परचम लहराया है.
पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर में कबड्डी की नेशनल प्लेयर ने जिले में टॉप किया है. बाड़मेर शहर के मॉर्डन स्कूल में 12वीं की छात्रा जशोदा चौधरी ने 98.4 फीसदी अंकों के साथ जिला टॉप किया है. जशोदा को उम्मीद थी कि वो ज्यादा मार्क्स ले आएंगी, लेकिन जिला टॉपर के बारे में उन्होंने नहीं सोचा था.
नेशनल लेवल पर खेल चुकी हैं कबड्डी जशोदा चौधरी ने सीबीएसई में 98.4 फीसदी अंक लाकर अपने परिवार का मान बढ़ाया है. जशोदा की माता मोहनी देवी गृहणी हैं, जबकि पिता हुकमाराम चौधरी ग्राम विकास अधिकारी हैं. जशोदा कबड्डी की नेशनल खिलाड़ी हैं. वह सीबीएसई से 3 बार और बाड़मेर टीम से 2 बार नेशनल लेवल पर कबड्डी खेल चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:- CBSE 12th result: जोधपुर की बेटी ने किया कमाल, 98.2 प्रतिशत लाकर बढ़ाया मान, देश सेवा करना है लक्ष्य
खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी दिया ध्यानजशोदा की प्रारंभिक पढाई मॉर्डन स्कूल में हुई और फिर 10वीं तक उन्होंने मयूर नोबल्स एकेडमी में पढाई की. फिर 12वीं की पढ़ाई उन्होंने मॉर्डन स्कूल से की और अब जिले में 98.4 फीसदी अंकों के साथ जिले में सीबीएसई परीक्षा में टॉप किया है. जशोदा Local18 को बताती हैं कि उन्होंने खेल के साथ-साथ अपनी पढ़ाई जारी रखी और नियमित रूप से 10 घण्टे पढ़ाई की. वह कहती हैं कि मॉक टेस्ट के साथ-साथ घर पर ही नियमित रूप से तैयारी किया करती थीं.
Tags: Barmer news, Cbse, CBSE board results, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 13:56 IST