natural medicine get rid of heat relief in summer know health benefits

Last Updated:April 16, 2025, 13:23 IST
गोंद कतिरा, बापचि और धागे वाली मिश्री तीनों का सेवन आपके शरीर में अनेकों फायदे पहुंचाते हैं. रात के समय गिलास में पानी भरकर तीनों चीजों को समान मात्रा में डालकर रातभर घूलने के लिए रख दें और सुबह इसका सेवन करने …और पढ़ेंX
title=राजा महाराजा भी किया करते थे गोंद कतीरा का उपयोग
/>
राजा महाराजा भी किया करते थे गोंद कतीरा का उपयोग
हाइलाइट्स
गोंद कतीरा गर्मी भगाने की प्राचीन औषधि है.यह शरीर को ठंडा रखता है और कमजोरी दूर करता है.त्वचा और बालों के लिए भी गोंद कतीरा फायदेमंद है.
जयपुर:- गर्मी के मौसम में गोंद कतीरा का उपयोग गर्मी भगाओ औषधि के रूप में किया जाता है. इस औषधि का उपयोग गर्मी भगाने के लिए पुराने समय में राजा महाराजा भी किया करते थे. दादी-नानी के रामबाण नुस्खे में भी गोंद कतीरा का उपयोग होता है. गोंद कतिरा औषधि से दवा बनाने वाले सब्बीर खान ने लोकल 18 को बताया कि गोंद कतिरा, बापचि और धागे वाली मिश्री तीनों का सेवन आपके शरीर में अनेकों फायदे पहुंचाते हैं. रात के समय गिलास में पानी भरकर तीनों चीजों को समान मात्रा में डालकर रातभर घूलने के लिए रख दें और सुबह इसका सेवन करने से शरीर ठंडा रहता है.
कमजोरी और थकान होती है दूर सब्बीर ने बताया कि गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडा रखना बहुत जरूरी होता है. ज्यादा धूप और पसीने की वजह से शरीर में पानी की कमी हो सकती है, जिससे कमजोरी और थकान महसूस होती है. ऐसे में गोंद कतीरा एक बेहतरीन प्राकृतिक उपाय है, जो शरीर को ठंडा रखता है और कई फायदे देता है.
यह एक प्राकृतिक गोंद है, जो कुछ खास पेड़ों से निकलता है. इसे खाने से शरीर को ठंडक मिलती है और गर्मी से होने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है. त्वचा और बालों के लिए भी यह फायदेमंद है. यह त्वचा को नमी देता है और गर्मी में त्वचा को रूखा होने से बचाता है. साथ ही यह बालों को मजबूत बनाता है और त्वचा को ठंडक देता है.
राजा महाराजा भी किया करते थे उपयोगआपको बता दें कि गोंद कतीरा का उपयोग लंबे समय से हर्बल औषधि के रूप में किया जा रहा है. शरीर को ठंडा रखने की इसकी खूबी के कारण गर्मियों में इसकी डिमांड काफी बढ़ जाती है. राजा महाराजाओं के समय जब फ्रिज और एसी नहीं हुआ करती थी, तो वे सुबह और शाम गोंद कतीरा का पानी पिया करते थे, जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिलती थी. गर्मी को भगाने के अलावा यह रोग प्रतिरोध की क्षमता भी बढ़ाता है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 16, 2025, 13:23 IST
homelifestyle
ये है गर्मी भगाओ नेचुरल औषधि! राजा-महाराजा भी ठंडक के लिए करते थे उपयोग
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.