Navkar Mahamantra resonated simultaneously in 108 countries

Last Updated:April 09, 2025, 14:38 IST
श के विभिन्न इलाकों के साथ-साथ विश्व के 108 देशों में नवकार महामंत्र का आयोजन आयोजित किया गया. नवकार महामंत्र सत्य और अहिंसा का एक प्रबल संदेश देता है, जिसे न केवल जैन धर्म, बल्कि विश्व का हर दूसरा धर्म भी मानत…और पढ़ेंX
नवकार मंत्र का जाप करते हुए
हाइलाइट्स
108 देशों में नवकार महामंत्र का जाप हुआ.बाड़मेर में भारत-पाक सीमा पर विशेष आयोजन.नवकार महामंत्र का संदेश सत्य और अहिंसा.
बाड़मेर:- बुधवार की अल सुबह हजारों की संख्या में लोग भारत-पाकिस्तान की सरहद पर बसे बाड़मेर में नवकार महामंत्र का एक साथ जाप करते नजर आए. दो साध्वी भगवंत की पावन निश्रा में आयोजित हुआ यह नवकार मंत्र जाप आयोजन एक रिकॉर्ड बन गया है. देश के विभिन्न इलाकों के साथ-साथ विश्व के 108 देशों में यह आयोजन आयोजित किया गया. नवकार महामंत्र सत्य और अहिंसा का एक प्रबल संदेश देता है, जिसे न केवल जैन धर्म, बल्कि विश्व का हर दूसरा धर्म भी मानता और अपनाता है.
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन और जैन समाज द्वारा विश्व कल्याण के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बुधवार को ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ का आयोजन भारत-पाकिस्तान सीमा स्थित बाड़मेर के जैन न्याति नोहरे के ग्राउंड में किया गया. देश के विभिन्न इलाकों के साथ-साथ विश्व के 108 देशों में यह आयोजन आयोजित किया गया.
विश्व शांति और अहिंसा का संदेशयह आयोजन जैन समुदाय की ओर से विश्व शांति और अहिंसा के संदेश को फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. वैसे भी जैन समाज के लिए सबसे पवित्र नवकार महामंत्र का मूल संदेश सभी जीवों के प्रति स्नेह और आदर है, जो अनेक धर्मों के मूल सिद्धांतों का दर्पण नजर आता है. नवकार महामंत्र सत्य और अहिंसा का एक प्रबल संदेश देता है, जिसे न केवल जैन धर्म, बल्कि विश्व का हर दूसरा धर्म भी मानता और अपनाता है.
कल्याण और विकास संभव नवकार महामंत्र के जाप से आत्मशुद्धि और आध्यात्मिक विकास के माध्यम से हर किसी का कल्याण और विकास संभव है. बाड़मेर के जैन न्याति भवन में एक साथ 2 हजार से अधिक लोग नवकार मंत्र का सामूहिक जाप करते नजर आए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित जीतो एपेक्स के कार्यक्रम में उपस्थित रहे और उन्होंने पूरे देश को वर्चुअली संबोधित किया.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
April 09, 2025, 14:38 IST
homerajasthan
108 देशों में एक साथ गूंजा नवकार महामंत्र, बॉर्डर पर हुआ खास आयोजन