World
Nawaz Sharif says bringing Pakistan back on track is not easy | ‘दुनिया में पिछड़ा पाकिस्तान, पटरी पर वापस लाना मुश्किल’ – नवाज़ शरीफ
नई दिल्लीPublished: Jan 23, 2024 05:08:27 pm
Nawaz Sharif Makes Big Statement: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। क्या है नवाज़ का बयान? आइए जानते हैं।
Nawaz Sharif
पाकिस्तान (Pakistan) में 8 फरवरी, यानी कि अगले महीने चुनाव होने वाले वाले हैं। चुनाव में एक महीने से भी कम समय बाकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपना पूरा जोर लगा रही हैं। चुनाव में जीत के लिए सभी जमकर प्रयास कर रहे हैं। पाकिस्तान के कई दिग्गज नेता भी चुनावी मैदान में हैं। इनमें देश के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ (Nawaz Sharif) भी शामिल हैं। नवाज़ आगामी चुनाव में मज़बूत दावेदार हैं और एक बार फिर पाकिस्तान का पीएम बनने की रेस में भी। इसके लिए नवाज़ रैलियाँ भी कर रहे हैं। ऐसी ही एक रैली में नवाज़ ने एक बड़ा बयान दिया है।