NDA Partner Kuki Peoples Alliance Withdraws Support From N Biren Singh Govt in Manipur | मणिपुर की एन बीरेन सिंह सरकार को बड़ा झटका, NDA सहयोगी कुकी पीपुल्स अलायंस ने वापस लिया समर्थन

नई दिल्लीPublished: Aug 06, 2023 09:30:28 pm
Manipur N Biren Singh Govt: हिंसा प्रभावित मणिपुर की एन बीरेन सिंह सरकार को बड़ा झटका लगा है। एनडीए की सहयोगी कुकी पीपुल्स अलायंस ने मणिपुर की बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है।
मणिपुर की एन बीरेन सिंह सरकार को बड़ा झटका, कुकी पीपुल्स अलायंस ने वापस लिया समर्थन
Manipur N Biren Singh Govt: कुकी और मैतेई समुदाय के बीच तीन महीने से चल छिड़े जातीय संघर्ष के बीच अब मणिपुर की भाजपा सरकार को बड़ा झटका लगा है। राज्य में तीन महीने से जारी हिंसा में अभी तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों गांव खाली हो गए। हजारों लोग राहत कैंपों में विस्थापित जीवन जीने को मजबूर है। राज्य की इस स्थिति के पीछे विपक्षी दल मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की नाकामी को जिम्मेदार बताते हुए उनसे इस्तीफा की मांग कर रहे हैं। इस बीच रविवार को मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह सरकार को बड़ा झटका लगा है। एनडीए की सहयोगी कुकी पीपुल्स अलायंस ने मणिपुर की बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। सहयोगी पार्टी द्वारा खुद की सरकार पर सवाल उठाए जाने से बीरेन सिंह सरकार अब अतिरिक्त दवाब में है।