Railways gave this clarification in 9 points on chargesheet of Deshbandhu Pandey who joined KBC-केबीसी में शामिल हुए रेलकर्मी देशबंधु पांडे की चार्जशीट पर रेलवे ने दी यह सफाई – News18 Hindi

कोटा. टीवी शो केबीसी (KBC) में शामिल होने वाले कोटा के रेलवे कर्मचारी देशबंधु पांडे (Deshbandhu Pandey) को थमाई गई चार्जशीट (Chargeshee) के संबंध में रेलवे विभाग ने बिंदुवार सफाई देकर स्थिति स्पष्ट की है. इसमें रेलवे ने कहा है कि देशबंधु पांडे ने कई स्तर पर लापरवाहियां की हैं. यहां तक कि उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में शामिल होने के लिये जो अवकाश आवदेन दिया है उसमें केवल ‘आवश्यक कार्य’ का उल्लेख किया है. इस स्पष्टीकरण में बताया गया है कि कर्मचारी को पूर्व में भी लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया गया था. रेलवे का कहना है कि कर्मचारी पर पेनल्टी लगाने का समय और केबीसी में उनकी भागीदारी महज एक सह-घटना है.
प्रकरण के अनुसार कोटा रेल मंडल में तैनात खरीद अनुभाग के अधीक्षक देशबंधु पांडे हाल ही में बिग बी अमिताभ बच्चन के ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में शामिल हुए थे. वहां उन्होंने 3 लाख 20 हजार रुपये जीते. शो में शामिल होने के बाद जब वे लौटकर कोटा आए तो उनको कोटा रेलवे अधिकारियों की ओर से कार्य में लापरवाही बरतने पर चार्जशीट थमा दी. रेलवे की ओर से देशबंधु पांडे पर की गई इस कार्रवाई का मजदूर संघ ने विरोध जताया. उन्होंने कर्मचारी के हित में लड़ाई लड़ने की बात कही. उसके बाद अब रेलवे ने देशबंधु को दी गई चार्जशीट पर अपनी स्थिति स्पष्ट की है.
पैरा ओलंपिक विजेता अवनी, देवेंद्र और सुंदर को अब तक नहीं मिला था वेतन, वन विभाग ने पदक मिलने के बाद किया जारी
रेलवे ने चार्जशीट के संबंध में बिन्दुवार यह स्पष्टीकरण दिया है
1. देशबंधु को 5 अगस्त को हेडक्वार्टर ऑफिस से गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस यानी संबंधित पेमेंट्स की स्थिति को अपडेट करने के निर्देश दिए गए थे. उसे कर्मचारी ने पूरा नहीं किया.
2. अपना काम पूरा किए बिना और केबीसी का उल्लेख किए बिना कर्मचारी देशबंधु पांडे ने 6 अगस्त को 9 अगस्त 2021 से 13 अगस्त 2021 तक सीएल के लिए आवेदन किया था. सीएल एप्लीकेशन में केवल ‘आवश्यक कार्य’ का उल्लेख किया था. इस पर डीएमएम की ओर से 6 अगस्त को ही खेद व्यक्त किया गया था.
3. कर्मचारी की ओर से 9 अगस्त 2021 को जीईएम संबंधित कार्य को पूरा ना करने, ड्यूटी पर प्रति लापरवाही करने और अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर सीनियर डीएमएम की ओर से नोटिस दिया गया था.
4. 18 अगस्त 2021 को कर्मचारी ने ड्यूटी पर लौटने के बाद चार्जशीट प्राप्त की थी. यह उनकी ओर से मांगी गई छुट्टी के चार दिन के बाद का समय था.
5. कर्मचारी के जवाब को पढ़ने के बाद 27 अगस्त 2021 को 3 साल के लिए वेतन वृद्धि रोकने का निर्णय लिया गया.
6. अधिकारियों का कहना है कि न तो सीएल में और न ही चार्जशीट में तथा न ही कर्मचारी के जवाब में केबीसी का जिक्र है.
7. केबीसी में उनकी भागीदारी के बारे में अनुशासनिक प्राधिकारी या कार्यालय के कर्मचारियों को पता नहीं था.
8. जुर्माना लगाने का समय और केबीसी में उनकी भागीदारी महज एक सह-घटना है.
9. पिछले कई मौखिक निर्देशों का पालन करने में विफल रहने के बाद 3 अगस्त 2021 को भी कर्मचारी से कर्तव्य के प्रति लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.