Rajasthan
NEET exam on May 7: control on diet, multiple revision of short notes | नीट के एग्जाम 7 मई को : डाइट पर कंट्रोल, शॉर्ट नोट्स का मल्टीपल रिवीजन और गलतियों का रिव्यू करें स्टूडेंट्स
जयपुरPublished: May 02, 2023 10:10:15 pm
एक्सपर्ट का मानना है कि 720 में से 590 से 610 नंबर लाने पर स्टूडेंट्स को गवर्मेंट कॉलेज मिल जाएगी। ऐसे में स्टूडेंट्स को एग्जाम में अच्छे माक्र्स लाने के लिए रणनीति बनाकर स्टडी करनी होगी।
जयपुर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 7 मई को नीट के एग्जाम होंगे। ऐसे में एग्जाम के कुछ दिन बचे हैं। इस साल नीट 2023 के लिए करीब 22 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। नीट एक्सपर्ट के अनुसार स्टूडेंट्स के लिए कुछ पॉइंट बताए गए है जो एग्जाम में स्टूडेंट्स की मदद करेंगे। एक्सपर्ट का मानना है कि 720 में से 590 से 610 नंबर लाने पर स्टूडेंट्स को गवर्मेंट कॉलेज मिल जाएगी। ऐसे में स्टूडेंट्स को एग्जाम में अच्छे माक्र्स लाने के लिए रणनीति बनाकर स्टडी करनी होगी।