NEET Story: स्कूल असिस्टेंट के बेटे का कमाल, नीट में हासिल की 8वीं रैंक, AIIMS से नहीं यहां से किया MBBS

NEET Success Story: अगर आप किसी काम को पूरी लगन के साथ करते हैं, तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसी ही कहानी एक लड़के की है, जो NEET UG की परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल की हैं. उन्होंने लगातार पढ़ाई करके इस मुकाम को हासिल करने में सफल रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने JIPMER की परीक्षा में टॉप रैंक हासिल किया था. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम अंकदला अनिरुद्ध बाबू है.
नीट में हासिल की 8वीं रैंकअंकदला अनिरुद्ध बाबू आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने NEET UG 2018 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8वीं रैंक प्राप्त की. उन्हें 720 में से 680 अंक मिले थे. इसके साथ ही JIPMER में भी टॉप 1 रैंक हासिल की. अनिरुद्ध ने अपनी आठवीं तक की शिक्षा सेंट एन्स स्कूल, पाटपट्नम से पूरी की. उसके बाद उन्होंने कक्षा 9वीं और 10वीं की पढ़ाई विशाखापत्तनम के श्री चैतन्य स्कूल, बोयापलेम से की और इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए विजयवाड़ा चले गए.
रोजाना करते थे 14 से 16 घंटे पढ़ाईNEET UG की परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल करने वाले अनिरुद्ध के पिता स्कूल असिस्टेंट हैं. उनकी मां एक गृहिणी हैं, और उनकी बहन, ए. अनुजा, केमेस्ट्री में एमएससी की हैं. उन्हें अच्छे अंकों की उम्मीद थी, लेकिन इस रैंक ने उन्हें बेहद खुश कर दिया. उन्होंने रोजाना 14 से 16 घंटे पढ़ाई की और नियमित रिवीजन से उन्हें आत्मविश्वास मिला. अनिरुद्ध की पढ़ाई की दिनचर्या सुबह 9 बजे शुरू होती थी और रात 10 बजे तक चलती थी.
पिता ने हर कदम पर दिया साथअनिरुद्ध के पिता मेलियापुट्टी के जिला परिषद स्कूल में स्कूल असिस्टेंट हैं. उन्होंने हर कदम पर उनका मार्गदर्शन किया. NEET UG में 36वीं रैंक हासिल करने वाले वी. रवि कुमार, जो उनके सहपाठी हैं, ने भी अनिरुद्ध को परीक्षा की तैयारी में मदद की. दोनों में एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा थी. रवि ने उन्हें कई सवाल हल करने में मदद की. अनिरुद्ध ने JIPMER में भी टॉप 1 रैंक हासिल करने के बाद वहीं से MBBS की पढ़ाई की.
ये भी पढ़ें…सीए फाइनल रिजल्ट icai.org पर आज, ऐसे आसानी से करें चेक70000 सैलरी की चाहिए नौकरी, तो NALCO में फटाफट करें आवेदन, 10वीं, ITI, ग्रेजुएट के लिए मौका
Tags: Aiims delhi, MBBS student, NEET, Neet exam, Success Story
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 14:45 IST