NEET Success Story: दिन में चराई बकरी, रात में की पढ़ाई, पिता के फैसले ने बदल दी नीट टॉपर की जिंदगी

नई दिल्ली (Kalakar Pradhan NEET Success Story). मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. हर साल 10 लाख से ज्यादा 12वीं पास युवा नीट परीक्षा देते हैं. इनमें से कुछ की नीट सक्सेस स्टोरी अन्य स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशन का काम करती है. ओडिशा के कंधमाल जिले के आदिवासी छात्र कलाकार प्रधान की सक्सेस स्टोरी भी कुछ ऐसी ही है. अभावों में जिंदगी जीते हुए उन्होंने अपना लक्ष्य हासिल किया.
किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए कई तरह के रिसोर्सेस की जरूरत होती है. कुछ छात्र कोचिंग का सहारा लेते हैं तो कुछ महंगी किताबों का. वहीं, कुछ ऑनलाइन रिसोर्सेस से पढ़ाई करते हैं. लेकिन लाखों-करोड़ों की भीड़ में कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं, जिनके लिए ये सभी चीजें पहुंच से बहुत दूर होती हैं. 19 वर्षीय नीट स्टूडेंट कलाकार प्रधान के साथ भी ऐसा ही था. लेकिन उन्होंने खुद को कमजोर नहीं पड़ने दिया और नीट पास कर अपनी स्ट्रगल स्टोरी को सक्सेस स्टोरी बना दिया (NEET Struggle Story).
NEET Motivational Story: दिन में चराते थे बकरीकलाकार प्रधान ओडिशा के कंधमाल जिले के एक सुदूर गांव के रहने वाले हैं. आदिवासी छात्र कलाकार प्रधान कंध जनजाति से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने कम उम्र में ही एमबीबीएस करने का फैसला ले लिया था. इसीलिए 12वीं पास करने के बाद किसी कॉलेज में एडमिशन लेने के बजाय वह नीट की तैयारी करने के लिए अपने गांव सबेरंगा लौट आए थे. इस रिमोट गांव में रहने के दौरान वह दिन में परिवार के साथ बकरी और गाय चराते थे. फिर रात में नीट की तैयारी करते थे.
यह भी पढ़ें- दूल्हा आईएएस, दुल्हन आईपीएस, ऑफिस में की शादी, मंदिर में लिए 7 फेरे
पिता ने लिया था रिस्ककलाकार प्रधान अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को देते हैं. वह कहते हैं कि अगर उनके पिता उन्हें गांव से दूर हॉस्टल भेजने का रिस्क नहीं लेते तो वह आज मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने योग्य भी नहीं बन पाते. कलाकार प्रधान के पिता ने 6 वर्ष की उम्र में उन्हें गांव से 250 किमी दूर भुवनेश्वर में स्थित एक रेसिडेंशियल स्कूल में पढ़ाई के लिए भेज दिया था. कलाकार प्रधान ने 12वीं के बाद 2 साल तक इंटरनेट और अपनी मजबूत इच्छाशक्ति की मदद से नीट की तैयारी की थी.
इस मेडिकल कॉलेज में लिया एडमिशनकलाकार प्रधान ने एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए बहुत मेहनत की. मेडिकल प्रवेश परीक्षा के हर प्रयास के साथ उनकी परफॉर्मेंस में सुधार होता गया था. उनकी उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि उनके आस-पास ऐसा कोई नहीं था, जिसे वह इस लक्ष्य के लिए अपना रोल मॉडल मान पाते. कलाकार प्रधान ने नीट के तीसरे अटेंप्ट में 450 मार्क्स हासिल किए थे. वह कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे हैं. यह पूर्वी भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में से एक है.
यह भी पढ़ें- SSC CGL, नीट यूजी, यूपी पुलिस कांस्टेबल.. 2024 में लंबी है पेपर लीक की लिस्ट
Tags: Motivational Story, NEET, Success Story, Tribal Special
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 06:31 IST