NEET UG 2024: नीट यूजी के फाइनल रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें यहां कब होगा जारी

NEET UG 2024 Final Result: नीट यूजी 2024 का फाइनल रिजल्ट एक बार फिर से जारी किया जाएगा. इसको लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 23 जुलाई को NEET-UG मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की और घोषणा की है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा के फाइनल रिजल्ट दो दिनों के भीतर जारी किए जाएंगे. इससे संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट आज या कल में किसी भी समय जारी किया जा सकता है.
सुप्रीम कोर्ट ने विवादों से घिरे नीट यूजी 2024 को रद्द करने और फिर से परीक्षा कराने की मांग करने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया और कहा कि रिकॉर्ड पर ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिससे यह निष्कर्ष निकाला जा सके कि परीक्षा की पवित्रता के “व्यवस्थित उल्लंघन” के कारण इसमें हेरफेर किया गया था. अंतरिम फैसला एनडीए सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के लिए एक बड़ी राहत की तरह आया है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सत्यमेव जयते’ सत्य की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कह रही है कि बड़े पैमाने पर कोई लीक नहीं हुआ है और सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी तरह के उल्लंघन के लिए जीरो टॉलरेंस रखती है और परीक्षाओं की पवित्रता हमारे लिए सर्वोच्च है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर कोई परीक्षा में अनियमितताओं में शामिल पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
प्रधान ने कहा कि एनटीए दो दिनों के भीतर नीट यूजी का फाइनल रिजल्ट जारी करेंगा. विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वह नीट के मुद्दे पर “अराजकता और नागरिक अशांति” पैदा करने की कोशिश कर रहा है.
ये भी पढ़ें…जेईई एग्जाम को किया क्रैक, IIT से ग्रेजुएट, छोड़ी 22 लाख की नौकरी, ऐसे UPSC पास करके बनीं IAS OfficerIIT रुड़की इस दिन से शुरू करेगा GATE 2025 के लिए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई, जानें इससे जुड़ी तमाम डिटेल
Tags: Dharmendra Pradhan, NEET, Neet exam, Supreme Court
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 09:47 IST