NEET UG 2024: क्या तीसरी बार बदलेगी नीट यूजी की मेरिट लिस्ट? अब IIT दिल्ली की रिपोर्ट का है इंतजार

नई दिल्ली (NEET UG 2024 Latest Updates). नीट यूजी मामला फिल्हाल सुप्रीम कोर्ट में है. इस पर 3 बार सुनवाई हो चुकी है- 11 जुलाई, 18 जुलाई और 22 जुलाई. आज, 23 जुलाई को इस मामले की चौथी सुनवाई होगी. आज नीट यूजी पेपर लीक पर फैसला आने की उम्मीद है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को हुई सुनवाई में आईआईटी दिल्ली से पैनल बनाने के लिए कहा था. अब यही पैनल आज दोपहर तक फिजिक्स के उस सवाल का जवाब देगा, जो अभी संशय की स्थिति में है.
नीट यूजी आंसर की में फिजिक्स के एक सवाल के 2 सही जवाब बताए गए हैं. यह चौंकाने वाली बात है. इससे लाखों स्टूडेंट्स के रिजल्ट पर असर पड़ सकता है. कुछ स्टूडेंट्स को एक सही जवाब के मार्क्स मिलेंगे तो अन्य के कट जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान एनटीए से पूछा भी था कि आखिर ऐसा कैसे हो गया (NEET UG 2024 SC Hearing). इस पर बताया गया कि NCERT के 2 अलग-अलग संस्करणों में इस सवाल के अलग-अलग जवाब दिए गए हैं.
NEET UG 2024: नीट यूजी का विवादित सवाल19. नीचे दो स्टेटमेंट दिए जा रहे हैं-स्टेटमेंट 1 – परमाणु इलेक्ट्रिकली न्यूट्रल होते हैं क्योंकि उनमें पॉजिटिव और निगेटिव चार्ज बराबर संख्या में होते हैं.स्टेटमेंट 2 – प्रत्येक तत्व के परमाणु स्थिर होते हैं और अपना विशिष्ट स्पेक्ट्रम उत्सर्जित करते हैं. उपरोक्त कथनों के आधार पर, नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें-
1. कथन 1 सही है लेकिन कथन 2 गलत है.2. कथन 1 और कथन 2 दोनों गलत हैं.3. कथन 1 गलत और कथन 2 सही है.4. कथन 1 और कथन 2 दोनों गलत हैं.
यह भी पढ़ें- NEET ने फिर चौंकाया! 9400 छात्रों के नंबर देख हर कोई हैरान, 1 को मिले -180
NEET UG 2024: इस सवाल में क्या परेशानी थी?सुप्रीम कोर्ट का रुख करने वाले स्टूडेंट्स ने तर्क दिया कि इस सवाल के 2 सही जवाब हो सकते हैं – विकल्प II पुरानी एनसीईआरटी किताब (2019 से पहले) के आधार पर और विकल्प IV नई किताब के अनुसार. इसीलिए एनटीए ने विकल्प II सेलेक्ट करने वाले स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स के तौर पर 4 अंक दिए थे. ये वही ग्रेस मार्क्स हैं, जिनकी चर्चा पिछली सुनवाई में भी हुई थी. कल भी तर्क दिया गया कि कोई स्टूडेंट 2019 की NCERT से पढ़ाई कैसे कर रहा था.
यह भी पढ़ें- 10 सबसे कठिन कोर्स, पढ़ाई करने में होंगे परेशान, दिलाएंगे लाखों की सैलरी
IIT Delhi: क्या IIT दिल्ली पैनल की राय नीट यूजी मेरिट लिस्ट बदल जाएगी?जी हां. आईआईटी दिल्ली की रिपोर्ट के आधार पर नीट यूजी मेरिट लिस्ट बदल सकती है. अगर IIT दिल्ली का एक्सपर्ट पैनल पुष्टि करता है कि विकल्प iv सही जवाब है तो विकल्प ii का चयन करने वाले उम्मीदवारों को इस प्रश्न के लिए 4 अंक नहीं मिलेंगे. इससे इन स्टूडेंट्स के मार्क्स को फिर से कैलकुलेट करना पड़ेगा. बता दें कि नीट यूजी की 2 मेरिट लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी हैं, एक 4 जून को, जब परिणाम घोषित किए गए थे और दूसरी 30 जून को, जब रिजल्ट दोबारा जारी किया गया.
NEET UG Result: अब आगे क्या होगा?अगर पैनल दोनों जवाबों को सही मानता है तो मौजूदा मेरिट लिस्ट में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन अगर दोनों में से किसी 1 को सही जवाब के तौर पर चुनता है तो उम्मीदवारों के एक समूह को 4 अंकों का नुकसान होगा. अगर मार्क्स दोबारा कैलकुलेट किए जाएंगे तो उससे रैंकिंग बदल सकती है क्योंकि 4 अंकों का फर्क कुछ कम नहीं होता है. अगर पैनल प्रश्न को रद्द करने की सिफारिश करता है तो क्वालिफाइंग कटऑफ बदल सकती है. इससे NEET UG परीक्षा के टोटल मार्क्स 720 के बजाय 716 हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें- 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल, नीट यूजी में 705 अंक, क्या अंजलि डमी स्टूडेंट थी?
IIT Delhi Report: आईआईटी दिल्ली के रिव्यू का व्यापक असर क्या होगा?यह निर्णय भविष्य में होने वाले ऐसे मामलों के लिए एक मिसाल बन सकता है. इससे पता चल जाएगा कि अगर कभी प्रश्न का जवाब लेटेस्ट स्टडी मटीरियल से अलग हो तो क्या किया जाना चाहिए.
NTA Grace Marks Policy: एनटीए पॉलिसी रिव्यूभविष्य में ऐसी अस्पष्टताओं से बचने के लिए एनटीए स्टडी मटीरियल और ग्रेस मार्क्स की अपनी पॉलिसी को रिव्यू कर सकता है.
Tags: Iit, NEET, Neet exam, Supreme Court
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 08:56 IST