Neet ug exam results 2023 jaipur resident parth khandelwal secured all india 10th rank rajasthan topper inspiration from sister
जयपुर. NEET UG 2023 परिक्षा का परिणाम मंगलवार रात को जारी कर दिया गया. करीब 21 लाख स्टूडेंट्स इस परिक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 11.5 लाख स्टूडेंट्स ने परिक्षा क्वालिफाई की है. राजस्थान के पार्थ खंडेलवाल ने नीट यूजी की परीक्षा में देशभर में 10वीं रैंक हासिल की है. राजधानी जयपुर के रहने वाले पार्थ ने परीक्षा में 715 अंक प्राप्त किए हैं. उन्होंने अपनी बड़ी बहन को इसका श्रेय देते हुए कहा कि मेरी बड़ी बहन ने मुझे बहुत इंस्पायर किया और उन्हें देखकर ही मैनें नीट यूजी की तैयारी शुरू की थी.
जयपुर के बनीपार्क के रहने वाले पार्थ ने बताया कि मुझे अच्छी फैमिली और टीचर के साथ अच्छे दोस्तों की संगति मिली, जिसका नतीजा यह रहा कि मैं परिक्षा में 10वीं रैंक हासिल कर सका हूं. पार्थ के पिता सुधार खंडेलवाल ड्राय फ्रूट्स व्यापारी हैं और मां ऋतु खंडेलवाल गृहणी है.
बहन को दिया सफलता का श्रेय
अपनी सफलता का श्रेय बहन को देते हुए पार्थ ने कहा कि मेरी बड़ी बहन जाह्नवी खंडेलवाल ने मुझे बहुत बहुत इंस्पायर किया है और उन्हें देखकर ही मैनें नीट यूजी की तैयारी शुरु की थी. मेरी बहन जाह्नवी जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है.
आपके शहर से (जयपुर)
रेगुलर पढ़ाई और हार्डवर्क सफलता का मंत्र
पार्थ ने रेगुलर पढ़ाई और हार्डवर्क को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि मैं रोजाना 12-12 घंटे पढ़ाई करता था. अपनी मेहनत और टीचरों के सपोर्ट की बदौलत मैनें यह मुकाम हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और बिना घड़ी देखे बस पढ़ाई में फोकस किया. इसके अलावा दोस्तों का भी साथ मिला और और उनसे बात करके मैं रिफ्रेश हो जाता था.
दिल्ली एम्स से पढ़ाई करने की चाहत
आगे पढ़ाई के बारें में बताते हुए पार्थ ने कहा कि मैं दिल्ली एम्स से पढ़ाई करना चाहता हूं और उसके बाद न्यूरोलॉजी या कार्डियोलॉजी में जाना चाहता हूं. मैं अपनी विफलता से प्रेरित होता हूं और इसी वजह से मैनें नीट यूजी की परिक्षा दी, जिसमें यह मुकाम हासिल कर सका.
.
Tags: Jaipur news, NEET Topper, NEET UG 2023, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 14, 2023, 07:04 IST