नीतू कपूर ने सगाई की 46वीं सालगिरह पर ऋषि कपूर को याद किया.

Last Updated:April 13, 2025, 16:22 IST
Rishi Kapoor Neetu Kapoor Photo: ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी 22 जनवरी 1980 को हुई थी. दोनों कई फिल्मों में साथ काम किया. नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर की झलक दिखाई है जिसमें उनके साथ दिवंगत पति ऋष…और पढ़ें
ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने साल 1980 में की थी शादी.
नई दिल्ली. नीतू कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह फैंस को अपनी निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां दिखाती रहती हैं. रविवार को नीतू कपूर ने अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर को याद किया. उन्होंने अपनी सगाई के 46 साल पूरे होने पर ऋषि कपूर के साथ एक फोटो पोस्ट की है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.
नीतू कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर की झलक दिखाई है, जिसमें वह ऋषि कपूर के साथ नजर आ रही हैं. ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में देखा जा सकता है कि ऋषि कपूर ब्लैक आउटफिट में हैं. वहीं, नीतू कपूर व्हाइट ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीर में कपल को मुस्कुराते हुआ देखा जा सकता है.
नीतू कपूर और ऋषि कपूर की सगाई की तस्वीर.
तस्वीर के साथ लिखी दिल छू लेने वाली बातदिग्गज एक्ट्रेस ने ऋषि कपूर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमारी इसी दिन 1979 में सगाई हुई थी’. उन्होंने दो पिंक हार्ट इमोजी के साथ आगे लिखा कि टाइम कितनी जल्दी बीत गया. नीतू कपूर और ऋषि कपूर की पहली मुलाकात साल 1970 में फिल्म ‘जहरीला इंसान’ के सेट पर हुई थी, जो ज्यादा अच्छी नहीं रही. बाद में दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे. साल 1976 में ‘कभी कभी’ की शूटिंग के दौरान उनका प्यार गहरा हो गया था.
साल 1980 में नीतू-ऋषि ने रचाई थी शादीऋषि कपूर और नीतू कपूर ने 22 जनवरी 1980 को शादी कर ली थी. जल्द ही दोनों रिद्धिमा कपूर और रणबीर कपूर के पैरेंट्स बन गए. 1970 और 1980 के दशक में नीतू और ऋषि ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘खेल खेल में’, ‘रफू चक्कर’, ‘कभी कभी’, ‘बेशरम’ और कई मूवीज शामिल हैं.
साल 1993 की वो फिल्म, जिसके डिजास्टर होने के बाद कर्ज में डूबा प्रोड्यूसर, डायरेक्टर ने किया था मरने का फैसला
इन फिल्मों से स्टार बन गए ऋषि कपूरबताते चलें कि ऋषि कपूर ने ‘बॉबी’, ‘चांदनी’, ‘कर्ज’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में आइकॉनिक किरदारों के साथ बॉलीवुड में स्टारडम की ऊंचाइयों को छू लिया था. ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को 67 साल की उम्र में निधन हो गया. वह ल्यूकेमिया से पीड़ित थे और उनका न्यूयॉर्क में लंबे समय तक इलाज चला था. ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ साल 2022 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म अधूरी रह गई थी, जिसे मेकर्स ने परेश रावल के साथ कम्प्लीट किया था.
First Published :
April 13, 2025, 16:22 IST
homeentertainment
नीतू कपूर को आई पति ऋषि कपूर की याद, दिखाई सगाई की 46 साल पुरानी तस्वीर