न अमिताभ बच्चन न, राजेश खन्ना, मनमोहन सिंह के फेवरेट थे ये एक्टर, सायरा बानो ने भी शेयर किया खूबसूरत किस्सा
नई दिल्ली. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर फिल्म जगत की दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो भावुक हो गई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सायरा ने यादों के बक्से से दिलीप कुमार और मनमोहन सिंह से जुड़ा किस्सा शेयर किया है और उसे फैंस के साथ शेयर किया है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. बीते दिन करीब रात के 9.51 बजे उन्होंने आखिरी सांसें ली. उनके निधन के बाद कई कलाकारों ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है. कुछ वक्त पहले खुद मनमोहन सिंह ने अपने पसंदीदा एक्टर के बारे में बताया था. उन्होंने एक्टर को याद करते हुए पोस्ट शेयर किया था.
दिलीप कुमार थे फेवरेट एक्टरपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के फेवरेट एक्टर कोई और नहीं बल्कि दिवगंत एक्टर दिलीप कुमार थे. सोशल मीडिया के जरिए दिलीप कुमार को लेकर उन्होंने बड़ी बात कही थी. उन्होंने तब दिलीप कुमार को हिंदी सिनेमा के सबसे बेस्ट सुपरस्टार बताया था. अब उनके जाने के बाद सायरो बानो ने भी उनसे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है.
‘मैं किसी का घर तोड़ना नहीं चाहती थी’, जितेंद्र संग ब्लॉकबस्टर दे चुकीं एक्ट्रेस, सच्चे प्यार के लिए ताउम्र रही कुंवारी
पोस्ट शेयर की दी श्रद्धांजलीसायरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर के साथ लिखा, ‘आज शब्दों से ज्यादा खामोशी की आवाज गूंज रही है डॉक्टर मनमोहन सिंह एक ऐसे राजनेता थे, जिनकी गरिमा और समर्पण ने एक युग को परिभाषित किया. वह हमें छोड़कर चले गए. उनकी विरासत भारतीय इतिहास के पन्नों में दर्ज है. जो ज्ञान, परिस्थिति के अनुसार ढलने की खासियत और सबको साथ लेकर आगे बढ़ने के विश्वास को दर्शाता है.’
sairabanu
एक्ट्रेस ने मनमोहन सिंह से जुड़ा एक किस्सा भी बताया, उन्होंने लिखा, ‘मुझे डॉक्टर सिंह के साथ दिलीप साहब और सुल्तान भाई (सुल्तान अहमद) के साथ हुई मुलाकात अच्छी तरह याद है, जब दिलीप साहब कार से बाहर निकले, तो मैं पूर्व प्रधानमंत्री को मुस्कान के साथ उनका स्वागत करते देख हैरान रह गई थी. इसके बाद जो सीन मेरे सामने आया, वह भी उतना ही दिल को छू लेने वाला था. बाद में जब हम उनके कमरे में दाखिल हुए, तो तस्वीरों में दिखाई देने वाली एक छोटी सी मेज के चारों ओर सिर्फ एक कुर्सी थी. बिना किसी हिचकिचाहट के डॉक्टर सिंह एक तरफ हट गए, दूसरी कुर्सी उठाई और विनम्रतापूर्वक दिलीप साहब को कुर्सी दे दी. यह सरल कार्य, सम्मान का यह भाव, उस व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ कहता है. आज पूरा देश उनकी विनम्रता, बुद्धिमत्ता को याद कर रहा है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.’
Tags: Dr. manmohan singh, Entertainment news., Saira Banu
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 15:11 IST