Rajasthan
न कोचिंग, न नोट्स, घर पर रहकर YouTube से की UPSC तैयारी, बन गईं IAS – हिंदी

01
UPSC Success Story: IAS, IPS बनने का ख़्वाब लाखों युवा देखते हैं, लेकिन ये सपने कुछ ही लोगों के पूरे होते हैं. अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए कुछ युवा जी-जान लगा देते हैं. कुछ कोचिंग करते हैं, तो कुछ नोट्स ढूंढते रहते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो सेल्फ स्टडी के दम पर यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास कर जाते हैं.