न मल्लिका शेरावत, न माधुरी दीक्षित, इस एक्ट्रेस के KISS सीन पर मचा खूब बवाल, मिला गया था लीगल नोटिस
नई दिल्ली: एक्ट्रेस जिस फिल्म में लिपलॉक देकर मुसीबतों से घिर गई थीं, उसमें उनके पति ने लीड रोल निभाया था. मगर उन्होंने विवादित ‘लिपलॉक’ दूसरे लीड एक्टर के साथ दिया था, जिस पर खूब विवाद हुआ. उन्हें किस सीन की वजह से उन्हें लीगल नोटिस भी मिला. वे आजकल अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में हैं. उन्होंने तमाम अफवाहों पर चुप्पी बनाए रखी है, लेकिन उनके पति अपनी निजी जिंदगी पर बात कर रहे हैं. एक्ट्रेस पहले भी विवादों से घिरी थीं.
लोग अब एक्ट्रेस के करियर से ज्यादा उनकी निजी जिंदगी में रुचि दिखा रहे हैं. उन्हें पता चला कि एक्ट्रेस ने साल 2012 में बताया था कि फिल्म ‘धूम 2’ में इंटीमेट सीन देने की वजह से उन्हें लीगल नोटिस मिले थे. लोगों ने ऋतिक रोशन के साथ उनके लिपलॉक पर अजीब तरीके से रिएक्ट किया था. डीएनएइंडिया.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या राय ने इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने धूम में एक किस सीन दिया था, जिस पर खूब चर्चा हुई. मैं हैरान थी. दरअसल, मुझे देश के कुछ लोगों ने लीगल नोटिस भेजे थे.’
2 सेकंड के सीन पर हुआ था बवाल ऐश्वर्या राय देश की लड़कियों के लिए एक आइकॉन हैं. लोगों ने उनसे कहा कि जब वे उनके इंटीमेट सीन को लेकर सहज नहीं थे, तो वे कैसे ऐसा सीन करने में सहज हो पाईं? एक्ट्रेस ने लीगल नोटिस पर विस्तार से बात की. उन्होंने कहा कि वे फिल्मों में इंटीमेट सीन देने में सहज नहीं हैं. वे आगे बोलीं, ‘मैं सिर्फ एक एक्टर हूं. अपना काम कर रही हूं और फिर मुझसे 3 घंटे की फिल्म में 2 सेकंड के सीन के लिए जवाब मांगा जाता है.’
‘किस सीन’ देने में सहज नहीं थी ऐश्वर्या रायऐश्वर्या राय ने जब ‘धूम 2’ की थी, तब दुनियाभर में उनके चर्चे थे. लोग बात कर रहे थे कि वे हॉलीवुड में काम करेंगी या नहीं? एक्ट्रेस को वेस्टर्न सिनेमा से कई फिल्मों के ऑफर आए थे, लेकिन उनमें काफी फीजिकल और किसिंग सीन थे, जिसे करने में वे सहज नहीं थीं. ऐश्वर्या राय ने इससे पहले कभी ऑनस्क्रीन किस सीन नहीं दिया था और वे इस आइडिया से ज्यादा सहज भी नहीं थीं. बाद में, एक्ट्रेस ने ‘शब्द’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी कुछ चुनिंदा फिल्मों में इंटीमेट सीन दिए. एक्ट्रेस आजकल अपने तलाक की अफवाहों की वजह से चर्चा में हैं, जिसका खंडन उनके पति अभिषेक बच्चन ने कर दिया है.
Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai, Aishwarya rai bachchan
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 21:59 IST