Entertainment
न मिर्जापुर 3, न आर्या 3, इन सीरीज का 2024 में रहा बोलबाला, 1 पर तो खूब हुआ था विवाद
02
हीरामंडी: द डायमंड बाजार, संजय लीला भंसाली द्वारा बनाया गया, एक बेहतरीन शो है, जिसकी कहानी प्री-इंडिपेंडेंस इंडिया में सेट है. ये शो तवायफों की जिंदगियों के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसमें प्यार, धोखा और राजनीति की दिलचस्प कहानियां हैं. इस सीरीज में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा और सोनाक्षी सिन्हा जैसे दमदार कलाकार हैं. इस शो के भव्य सेट्स, शानदार कपड़े, दिल छू लेने वाला म्यूजिक और भंसाली की खास स्टाइल उसे और भी खास बनाता हैं. हालांकि, इस सीरीज पर खूब बवाल भी हुआ था.