न ‘मिर्जापुर 3′, न ‘पंचायत 3′, ये है 2024 की सबसे ज्यादा सर्च की गई सीरीज, भंसाली ने कायम किया खास रिकॉर्ड

नई दिल्ली. संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार नेटफ्लिक्स पर खासी पसंद की गई थी. रिलीज के बाद से दुनिया भर में हलचल मचा चुकी इस सीरीज को लोग आज भी पसंद करते हैं. मनीषा कोइराला की हीरामंडी ने ग्लोबल लेवल पर भी असर छोड़ा है.
संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार ने रिलीज के बाद ही तहलका मचा दिया था. सीरीज के शानदार विज़ुअल्स, कमाल के म्यूजिक, दिलचस्प कहानी और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ शो ने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का दिल जीता था. अब ये सीरीज साल 2024 की गूगल ट्रेंड्स में टॉप-सर्च्ड की जाने वाली सीरीज बन गई है.
अपनी ही आदत पर डायरेक्टर ने बना डाली फिल्म, नाम बदलकर की गई रिलीज, अजय देवगन ने लूट ली थी सारी लाइमलाइट
ओटीटी स्पेस में बनाई खास जगहसंजय लीला भंसाली की इस खास ग्रैंड कहानी ने OTT स्पेस में एक खास पहचान बनाई है. ऐसे में अब, हीरामंडी ने ग्लोबल लेवल पर भी असर छोड़ा है और 2024 में गूगल ट्रेंड्स की टॉप-सर्च्ड मूवीज और शोज की लिस्ट में चौथा स्थान अपने नाम किया है. गूगल ट्रेंड्स ने 2024 की टॉप-सर्च्ड की गई मूवीज और शोज की लिस्ट जारी की है. जहां कई इंटरनेशनल शोज टॉप पोजीशन्स पर हैं, वहीं यह देखना काबिले तारीफ है कि संजय लीला भंसाली की ग्रैंड नेटफ्लिक्स पीरियड ड्रामा हीरामंडी चौथे नंबर पर है.
यह इस ग्लोबल लिस्ट में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय सीरीज है. इसके अलावा, जहां अमेरिका में हुए इलेक्शंस और क्लाइमेट इवेंट्स जैसे बड़े ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा हो रही है, वहीं हीरामंडी ने अपनी जगह बनाई है. इसके अलावा, हीरामंडी ने IMDb की 2024 की #1 पॉपुलर भारतीय वेब सीरीज का खिताब भी हासिल किया है. इसने एक ट्रू मास्टरपीस के रूप में अपनी जगह बनाई है, जो संजय लीला भंसाली की डिजिटल दुनिया में डेब्यू और उनके शानदार करियर का एक अहम माइलस्टोन है.
बता दें कि मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, फरदीन खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ये सीरीज 1 मई से नेटफ्लिक्स पर 190 देशों में स्ट्रीमिंग हो रही है. गूगल द्वारा जारी की गई साल 2024 की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली 10 सीरीज में पहला हीरामंडी, दूसरा मिर्जापुर, तीसरा लॉट्स ऑफ लव, चौथा बिग बॉस 17, पांचवा पंचायत, छठा क्वीन ऑफ टियर्स, सातवां मैरी माय हसबैंड, आठवां कोटा फैक्टरी, नौवां बिग बॉस 18, दसवां 3 बॉडी प्रॉब्लम है.
Tags: Manisha Koirala, Sanjay leela bhansali
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 23:21 IST