Entertainment
न सैफ अली खान, न जयदीप अहलावत, ऋतिक को पसंद आया ‘ज्वेल थीफ’ का पुलिसवाला, 3 शब्दों में की तारीफ

06
कुणाल ने जयदीप और निकिता की भी तारीफ की. वे आगे लिखते हैं, ‘मेरे फेवरेट अभिनेताओं में से एक जयदीप आप शानदार हैं. इस बार न सही, अगली बार एक सीन साथ करते हैं! निकिता, हम लोगों ने दो बार साथ काम किया, लेकिन एक फ्रेम में नहीं दिखे, हो सकता है तीसरी बार साथ दिखें!’