Nepali Congress Joint General Secretary Mahendra Yadav attacked | नेपाल के पूर्व मंत्री पर खुकुरी से जानलेवा हमला, ICU में भर्ती

नई दिल्लीPublished: Sep 06, 2023 08:24:32 pm
Nepali Leader Mahendra Yadav: सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस के सह महासचिव एवं पूर्व मंत्री महेन्द्र यादव पर बुधवार को भृकुटीमंडप में जानलेवा हमला हुआ। खून से लथपथ यादव को तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
Nepali Leader Mahendra Yadav
Nepali Leader Mahendra Yadav: सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस के सह महासचिव एवं पूर्व मंत्री महेन्द्र यादव पर बुधवार को भृकुटीमंडप में जानलेवा हमला हुआ। महेन्द्र यादव रिपोर्टर्स क्लब के परिसर से बाहर निकल रहे थे तभी एक आरोपी ने उन पर खुकुरी से हमला किया गया। खून से लथपथ यादव को तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने पड़क लिया है और उसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कुमुद ढुंगेल, जो काठमांडू जिला पुलिस रेंज के प्रवक्ता भी हैं, के अनुसार,कांग्रेस नेता यादव को सिर के पिछले हिस्से में चोटें आईं, उन्हें इलाज के लिए बीर अस्पताल ले जाया गया। एसपी ढुंगेल ने बताया कि पुलिस ने हमलावर को काबू कर लिया है और मामले की जांच जारी है।