nephew killed aunt cut the corpse into several pieces in Jaipur | जयपुर में श्रद्धा जैसा हत्याकांड: हथौड़े से ताई की हत्या कर, इंजीनियर अनुज ने श्रद्धा हत्याकांड से सीख शव को लगाना ठिकाने
जयपुरPublished: Dec 18, 2022 02:53:43 pm
दिल्ली के श्रद्धा वॉकर हत्याकांड से सीख लेकर इंजीनियर अनुज शर्मा ने इस घटना को अंजाम दिया है। उसने ताई को हथौड़े से मारने के साथ-साथ शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर फेंकना भी सीख है। इस मामले में जब पुलिस ने अनुज को गिरफ्तार किया तो इंजीनियर अनुज शर्मा ने ताई सरोज की हत्या करने के बाद भी कोई पछतावा नहीं दिखाया।

जयपुर। दिल्ली के श्रद्धा वॉकर हत्याकांड से सीख लेकर इंजीनियर अनुज शर्मा ने इस घटना को अंजाम दिया है। उसने ताई को हथौड़े से मारने के साथ-साथ शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर फेंकना भी सीख है। इस मामले में जब पुलिस ने अनुज को गिरफ्तार किया तो इंजीनियर अनुज शर्मा ने ताई सरोज की हत्या करने के बाद भी कोई पछतावा नहीं दिखाया। उल्टे वह पुलिस को धौंस में कहा कि अभी सिर्फ आरोप है, कोर्ट में साबित नहीं हुआ। अनुज के तेवर देखकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए, अक्सर आरोपी गिरफ्तारी से टूट जाते हैं, लेकिन हत्या कबूल करने के बाद भी अनुज का शातिर दिमाग कानूनी संरक्षण का इंतजार कर रहा है।