ग्रीष्मकालीन बाल अभिरूचि शिविर को लेकर बच्चों में उत्साह, प्रेस क्लब में 12वें दिन शिविर जारी


निराला समाज@जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से चल रहे शिविर में रविवार को रौनक फैशन के निदेशक एवं प्रमुख समाजसेवी कुन्दन पठानी ने शिरकत कर प्रशिक्षणार्थी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। पठानी शिविर के दौरान बच्चों से रूबरू हुए। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने मुख्य अतिथि पठानी का पुष्पगुच्छ भंेट कर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि बच्चांे ने क्लब सभागार में वेस्टर्न डांस, अभिनय, योगासन की रोचक प्रस्तुतियां दी। योगासन की प्रशिक्षणार्थी अनिता गुर्जर की उत्कृष्ट प्रस्तुति को देखकर एक हजार का नकद पुरस्कार दिया।
इस अवसर पर पठानी ने कहा कि पिंकसिटी प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी की ओर से यह अनूठा आयोजन है। इसके लिए अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड, संयोजक अनिता शर्मा एवं आयोजन समिति के वरिष्ठ पत्रकार हरि सिंह सोलंकी व अशोक शर्मा को साधुवाद दिया और पठानी ने कहा कि आज के युग में बच्चों को आधुनिक संस्कृति के साथ संस्कारवान होना आवश्यक है। हम योग एवं व्यायाम से ऊर्जावान एवं तरोराजा रहते हैं। इससे फिटनेस के साथ स्वस्थ दिमाग रहता है।
प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य एवं संयोजक अनिता शर्मा ने बताया कि 15 दिवसीय शिविर के दौरान बच्चों को कथक, राजस्थानी नृत्य, वेस्टर्न डांस, क्राफ्ट, पेंटिंग एंड ड्राईंग, मार्शल आर्ट, अभिनय एवं योग का प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य राहुल भारद्वाज, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, सन्तोष कुमार शर्मा, विकास आर्य, आयोजन समिति सदस्य सुरेश शर्मा, दिनेश जोशी, जितेन्द्र प्रधान, राजेन्द्र राव, राजेन्द्र शर्मा सहित पत्रकारगण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।