घर में इस जगह पर कभी न रखें इन्वर्टर, धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी बैटरी, कबाड़ी को देने की आएगी नौबत!
इन्वर्टर, घर का एक जरूरी हिस्सा बनता जा रहा है. खासतौर पर गर्मी के मौसम में बिजली की कटौती काफी बढ़ जाती है. ऐसे में इन्वर्टर से सहारा रहता है. जब पहले इन्वर्टर नहीं हुआ करता था तो लोग घंटों बिना बिजली के भी बिता देते थे, लेकिन अब इन्वर्टर के होने से लाइट चली भी जाए तो पंखा, बत्ती, फोन चार्जिंग आराम से हो जाती है. यही वजह है कि अगर आपके पास इन्वर्टर हो और लाइट लंबे समय के लिए चली भी जाए तो उतना पता नहीं चलता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके इन्वर्टर में आए दिन कोई न कोई दिक्कत होती रहती है और वह ठीक से काम नहीं कर पाता है. इन्वर्टर में दिक्कत कई कारण से हो सकती है, जिसमें से सबसे जरूरी तो ये है कि घर में आखिर आपने इन्वर्टर के लिए कौन सी जगह चुनी है?
इन्वर्टर ठीक से चलता रहे, इसके लिए जरूरी है कि आप इसकी बैटरी का खास ख्याल रखें. तो अगर आप इसकी ठीक से देखभाल नहीं करते हैं तो ये बहुत जल्दी खराब हो सकता है.
ये भी पढ़ें- कूलर चलाते समय कर दीजिए ये छोटा सा काम तो AC जैसा ठंडा होगा कमरा, एक गलती कर देगी बहुत परेशान
एक चीज़ है जिसपर लोग बिलकुल ध्यान नहीं देते हैं वह है इन्वर्टर की लोकेशन. इन्वर्टर अच्छे से चलता रहे, इसके लिए जरूरी है कि आप ये ध्यान रखे कि इसे घर में कहां रखना सही होता है.
अगर यहां रखा तो समझ लो इन्वर्टर बर्बाद!इन्वर्टर कहां रखा जा रहा है, ये चीज़ बैटरी की लाइफ और खराबी तय कर सकती है. सुनिश्चित करें कि इन्वर्टर और बैटरी ऐसी जगह पर रखा जाएगा, जहां उसे साफ हवा लग रही हो, हवा के सर्कूलेशन के लिए वहां पर पर्याप्त जगह होना बहुत जरूरी है. खास ख्याल ये रखना होगा कि बैटरी के आसपास खारा पानी, अत्यधिक गर्मी या संक्षारक तत्व (गैर-सीलबंद बैटरी गैसिंग) जैसी कोई चीज़ न हो.
ये भी पढ़ें- पंखे में कर दीजिए एक छोटा सा काम तो मिलने लगेगी AC जैसी फर्राटेदार हवा! कमरे में आएगी आंधी
सबसे जरूरी बात यह है कि इन्वर्टर को हमेशा छायादार जगह पर होना चाहिए. अगर इसे सीधी धूप लगेगी तो धीरे-धीरे इसकी लाइफ कम हो जाएगी.
इसके अलावा वोल्टेज ड्रॉप को कम करने के लिए इंस्टॉल करने वाले को इन्वर्टर को मीटर के करीब रखने का कोशिश करना चाहिए.
Tags: Tech Knowledge, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 11:27 IST