Tech

never make these mistakes while charging phone can cause trouble Tech Tips in hindi | | Hindi news, tech news

Agency:Hindi

Last Updated:February 16, 2025, 10:40 IST

अगर आप फोन चार्ज‍िंग में लगाकर उस पर काम करते हैं तो ये आदत अभी तुरंत छोड़ दें. क्‍योंक‍ि ये आपकी तबाही का कारण बन सकता है. यहां जान‍िये कैसे? फोन चार्ज‍िंग में लगाकर क्‍या आप भी करते हैं ये काम? तबाह कर देगी ये आदत

स्‍मार्टफोन चार्ज करते वक्‍त कभी न करें ये गलत‍ियां

हाइलाइट्स

फोन चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल न करें.हमेशा ओरिजिनल चार्जर का ही उपयोग करें.फोन को जरूरत से ज्यादा चार्ज न करें.

नई द‍िल्‍ली . इस ड‍िजिटल ऐज में, जब स्‍मार्टफोन हमारी ज‍िंदगी का अहम ह‍िस्‍सा हो गया है, तब इससे दूर रहना बहुत मुश्‍क‍िल हो गया है. कई लोग तो स्‍मार्टफोन को कुछ देर के ल‍िए चार्ज पर छोड़ देने का भी सब्र नहीं कर सकते. और स्‍मार्टफोन को लेकर आपकी ये बेचैनी आपको कई बार फोन चार्ज में लगे रहने पर भी इस्‍तेमाल करने को मजबूर कर देती है. क्‍या आप भी ऐसा करते हैं? अगर हां, तो समझ लें क‍ि आप अपने जीवन के साथ ख‍िलवाड़ कर रहे हैं.

क्‍योंक‍ि फोन को चार्ज‍िंग पर लगाकर उसे इस्‍तेमाल करने से ना केवल फोन की बैटरी कमजोर होती है और फोन को डैमेज कर सकती है, बल्‍क‍ि ये आपको भी नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए जब भी स्‍मार्टफोन को चार्ज पर लगाएं, इन खास बातों को जरूर ध्‍यान में रखें.

यह भी पढ़ें : नहीं म‍िल रहा टीवी का र‍िमोट? अपने iPhone से चलाएं घर का हर इलेक्‍ट्रॉन‍िक ड‍िवाइस; जानें आसान तरीका

फोन चार्ज करते वक्‍त कभी न करें ये गलत‍ियां :

1. हमेशा ओर‍िजनल चार्जर ही इस्‍तेमाल करें : अपने फोन को हमेशा उसी के चार्जर से चार्ज करें. सस्‍ते या लोकल चार्जर का इस्‍तेमाल न करें. इससे फोन की बैटरी डैमेज होती है और सर्क‍िट भी खराब होता है.

2. फोन को चार्ज‍िंग पर लगाकर उसका इस्‍तेमाल न करें : फोन को चार्ज पर लगाकर अगर आप उसपर गेम खेल रहे हैं या वीड‍ियो देख रहे हैं या क‍िसी से बात कर रहे हैं तो फोन की बैटरी गर्म हो सकती है और इससे बैटरी बहुत तेजी से डैमेज होती है. स्‍मार्टफोन फट भी सकता है.

3. जरूरत से ज्‍यादा चार्ज न करें : अपने फोन को पूरी रात के ल‍िए अगर चार्ज में लगाकर छोड़ देते हैं तो ये आदत अभी बदल लें. क्‍योंक‍ि इससे बैटरी लाइफ बहुत ही खराब हो जाती है. नए हैंडसेट्स में आजकल ऑटो कट फीचर होते हैं लेक‍िन फ‍िर भी ज्‍यादा देर तक फोन को चार्ज पर लगाकर रखने से बैटरी का परफॉर्मेंस खराब होता है.

4. हीट से बचा कर रखें : स्‍मार्टफोन को चार्ज कर रहे हैं तो उसे धूप में या क‍िसी गर्म जगह पर न रखें. ज्‍यादा हीट के कारण बैटरी फट सकती है.

5. फोन पूरा ड‍िस्‍चार्ज होने के बाद चार्ज न करें: अगर आप फोन की बैटरी 0 होने तक इस्‍तेमाल करते हैं तो इससे भी बैटरी खराब होती है. एक्‍सपर्ट की माने तो अपने फोन को हमेशा 20-80% के बीच चार्ज करके रखना चाह‍िए. इससे फोन की बैटरी लाइफ अच्‍छी रहती है.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 16, 2025, 10:40 IST

hometech

फोन चार्ज‍िंग में लगाकर क्‍या आप भी करते हैं ये काम? तबाह कर देगी ये आदत

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj