New Anganbadi Centre: आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए खुशखबरी, 1000 नए केंद्रों के लिए राज्य भर में होगी बहाली

दौसा. राज्य की भाजपा सरकार के बजट घोषणा के तहत दौसा सहित प्रदेश भर में 1 हजार नवीन आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे. इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव द्वारा वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है. योजना के तहत दौसा जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में 25 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे. जानकारी के अनुसार इन आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन 14 दिसंबर तक शुरू किया जाएगा. प्रदेश में 6.13 करोड़ रुपए बजट के अंतर्गत हर आंगनबाड़ी केंद्र पर 61 हजार 300 रुपए खर्च किये जाएंगे.
भौगोलिक स्थितियों के अनुसार क्षेत्रों को प्राथमिकतामहिला एवं बाल विकास विभाग दौसा उपनिदेशक विजय सिंह ने बताया कि नवीन आंगनबाड़ी खोलने के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे. इसमें भौगोलिक स्थितियों के अनुसार क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है. वर्ष 2011 के जनगणना को आधार मानकर सिकराय, लालसोट, महुआ, बांदीकुई और दौसा विधानसभा क्षेत्र में 25 नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाएंगे. फिलहाल दौसा जिले में 1354 केंद्र संचालित हो रहे हैं और अब जिले में 25 नए केंद्र और संचालित होंगे तो कुल मिलकर 1379 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जाएंगे.
सिकराय विधानसभा में इन जगहों पर आंगनबाड़ी केंद्र होगा संचालितमहिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विजय सिंह ने बताया कि सिकराय विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरियाडा रामसला ढाणी में, ग्राम पंचायत पीपलकी के छोटी पीपलकी में, ग्राम पंचायत पांचोली के बैरवा ढाणी सिकराय रोड में, ग्राम पंचायत कुंडेरा डूंगर के बारह बीघा ढाणी में, ग्राम पंचायत रामगढ़ के बागवाली ढाणी, बिचली ढाणी में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होंगे.
महुआ विधानसभा में इन जगहों पर आंगनबाड़ी केंद्र होगा संचालितमहुआ विधानसभा के ग्राम पंचायत तालचिडी के खिलचीपुर में, ग्राम पंचायत हंडिया के चौधरी मोहल्ला हंडिया में, ग्राम पंचायत हंडिया पीतलिया का बालाजी में, ग्राम पंचायत कमलापुर के अकबरपुर में, ग्राम पंचायत पाखर के गुर्जर मोहल्ला पाखर में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जाएंगे.
दौसा विधानसभा में इन जगहों पर आंगनबाड़ी केंद्र होगा संचालितदौसा विधानसभा के ग्राम पंचायत सिण्डोली के तलावड़ा में, ग्राम पंचायत बड़ागांव के बीड की ढाणी में,शहरी दौसा में वार्ड नं 37 के आदर्श कालोनी मान क्लब मैदान में, ग्राम पंचायत चावण्डेडा के बालाजी का बास में, ग्राम पंचायत काबलेश्वर के मालीयान ढाणी में आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे.
बांदीकुई विधानसभा में इन जगहों पर आंगनबाड़ी केंद्र होगा संचालितवहीं बांदीकुई विधानसभा के ग्राम पंचायत बसवा के बाड महादेव की ढाणी में, ग्राम पंचायत पंडितपुरा के टांकडा की ढाणी में, ग्राम पंचायत मूण्डघिस्या के उदेरवाडा में, ग्राम पंचायत बडियालकलां के शीशोडाली कोठी में और बांदीकुई शहर के वार्ड नंबर 20 के पटेल नगर शिव मंदिर में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जाएंगे.
लालसोट विधानसभा में इन जगहों पर आंगनबाड़ी केंद्र होगा संचालितवहीं लालसोट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोल के मुख्य गांव रणहो में, ग्राम पंचायत श्यामपुरा कलां के चैनपुरा खुर्द में, ग्राम पंचायत सलेमपुरा के गोदावास सलेमपुरा में, ग्राम पंचायत डूंगरपुर के बैरवा बस्ती में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जाएंगे.
अतिरिक्त कार्यभार देकर आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा संचलनमहिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी विजय ने बताया कि हाल ही में जो नये आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जाएंगे, जिनका मानदेय कर्मियों का चयन नहीं होने तक निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र के मानदेय कार्मिक को अतिरिक्त कार्यभार देकर संचालन करवाना होगा. आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन राजकीय भवनों में किया जाएगा, राजकीय भवन उपलब्ध नहीं होने पर किराए के भवन में संचालित किए जाएंगे. आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए विभागीय नियमों के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका का चयन भी किया जाएगा.
Tags: Child Care, Dausa news, Local18, rajasthan, Rajasthan government
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 18:53 IST