National

रक्षा खरीद प्रक्रिया में तेजी के लिए रक्षा मंत्रालय की नई गाइडलाइन.

Last Updated:March 21, 2025, 02:06 IST

DEFENCE ACQUISITION PROCESS: भारत के दोनो पड़ोसी चीन और पाकिस्तान भविष्य की लड़ाई के लिए अपने को तेजी से मजबूत कर रहे है. चीन पाकिस्तान की लगातार मदद कर रहा है.भारत है कि अभी भी उन्नत हथियारों की कमी से जूझ रहा…और पढ़ेंरक्षा खरीद प्रक्रिया होगी अब फास्ट ट्रैक मोड पर, नहीं लटकेगी डील बढ़ेगी रफ्तार

रक्षा खरीद होगी अब फास्ट ट्रैक

हाइलाइट्स

रक्षा खरीद प्रक्रिया अब फास्ट ट्रैक मोड पर होगी.खरीद प्रक्रिया में समय 2-3 साल से घटाकर 6 महीने किया जाएगा.फील्ड इवैल्यूएशन और मोलभाव में लगने वाला समय भी कम होगा.

DEFENCE ACQUISITION PROCESS:  खरीद प्रक्रिया सबसे जटिल होती है. एक डील को शुरू होने से लेकर हथियार के आने तक का समय में सालों वक्त लग जाता है. इस लगने वाले वक्त के चलते देश की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में दिक्कते पेश आती है. अब आने वाले समय में यह दिक्कते पेश नहीं आने वाली. रक्षा मंत्रालय ने इस लंबा लगने वाले वक्त को कम करने की कवायद को आगे बढ़ा दिया है. रक्षा मंत्रालय का रक्षा खरीद परिषद ने खरीद के लिए नई गाइडलाइन को मंजूरी दे दी. अभी तक खरीद प्रक्रिया में अमूमन 2 से 3 साल का वक्त लगता है. इसे कम कर के 6 महीने तक किए जाने की कोशिश होगी.  साथ ही फील्ड इवैल्यूएशन और कीमत पर मोलभाव में लगने वाले समय को भी कम करने की तैयारी है.

मौजूदा खरीद प्रक्रियाजो प्रक्रिया अभी तक अपनाई जाती है उसमें सबसे पहले होता है RFI रिक्वेस्ट फॉर इंफॉर्मेशन जारी किया जाता है. इसमें से इस बात का पता लगाता है कि किस तरह के सैन्य साजो सामान मौजूद है. असल में प्रक्रिया शुरू होती है AON यानी एक्सेपटेंस ऑफ नेसेसिटी जारी होने के बाद. इसमें सेना अपनी जरूरतों को रक्षा मंत्रालय के DAC यानी डिफेंस एक्यूजिशन काउंसिल यानी रक्षा खरीद परिषद के सामने रखती है. DAC की अध्यक्षता रक्षामंत्री करते है. मीटिंग में अपनी जरूरतों को बताया जाता है और वहा से हरी झंडी मिलने के बाद प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर शुरू होती है. इसके बाद सेना अपनी जरूरतों पर रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) जारी करती है. इसमें तमाम कंपनियां अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देती है बिड करती है. इसके बाद शुरू होता है ट्रायल. जो भी कंपनी के उपकरण सेना की जरूरतों को पूरा करते है उन्हें शॉर्ट लिस्ट किया जाता है. फिर सील्ड लिफाफे में दी गई बिड खोली जाती है. इस बिड में जिस कंपनी की कीमत कम लगाई होती है यानी की लोएस्ट बिड L1-L2 होती है, उसे डील के लिए चुना जाता है. इसके बाद शुरू होती है कीमत पर मोलभाव. इसे कॉस्ट निगोसियेशन कमेटी (CNC) आगे बढ़ाती है. एक बार कीमत तय हो जाने के बाद फिर आखिरी मुहर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की केन्द्रीय कैबिनेट (CCS) लगाती है. इसके बाद जाकर कहीं डील पर दस्तखत होते हैं.

लंबी लटकी रही डील भारतीय वायुसेना कम होते फाइटर स्क्वॉड्रन से जूझ रहा है. विदेशों से नई जेनेरेशन के एयरक्राफ्ट भी लिए जाने हैं. लेकिन जानकर यह हैरानी जरूर होगी कि इस खरीद की प्रक्रिया आज नहीं बल्कि साल 2001 को MMRCA यानी मीडियम म्लटीरोल कॉंबेट एयरक्राफ्ट के तौर पर शुरू किया गया था. कुल 126 फाइटर की खरीद प्रक्रिया शुरू की गई थी. 2001 में RFI यानी रिक्वेस्ट ऑफ इंफॉर्मेशन जारी की गई थी. साल 2005 में जो RFP यानी रिक्वेस्ट ऑफ प्रपोजल जारी किया जाना था वो साल मार्च 2007 में जारी हुआ.इसी साल जून में DAC ने इस खरीद को मंजूरी दी और प्रक्रिया अपने अगले चरण यानी टेंडर जारी होने में 6 महीने का और वक्त लग गया. आखिरकार 2008 में टेंडर जारी हो गया. दुनिया की 6 बड़ी कंपनी ने इस डील के बिड किया. इसमें अमेरीकी बोइंग F-18, लॉकहीड मार्टीन F-16, फ्रांस का रफाल, यूरोप का यूरोफाइटर टाइफून, रूस का मिग 35 और स्वीडन का ग्रिपन शामिल था. 2009 से ट्रायल शुरू हो गया. साल 2010 में जाकर ट्रायल भी खत्म हो गए. भारतीय वायुसेना ने यूरोफाइटर टाईफून और फ्रांस के रफाल को शॉर्ट लिस्ट किया. साल 2012 मे लोएस्ट वन के आधार पर बाजी मारी. इस 126 एयर क्राफ्ट में से 18 फ्लाइवे कंडिशन में आने थे बाकी भारत में HAL में निर्माण होने थे. लेकिन समय के साथ साथ डील की कीमत 100 फीसदी बढ़ गई. जो डील 24000 करोड़ रूपये से शुरू हुई थी वह 90,000 करोड़ तक पहुंच गई. साल 2014 आ चुका था आम चुनाव का वक्त. एसे में डील पर दस्तखत नहीं हो सके. कीमतों के लेकर मामला लटकता रहा. साल 2014 में कॉस्ट निगोसियेशन कमेटी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट सौंपनी थी. ठीक उससे पहले रफाल की कीमते 90,000 करोड़ रूपये से बढ़कर 106,000 करोड़ तक पहुंच गई. पीाएम मोदी फ्रांस गए और 36 रफाल की खरीद का एलान कर दिया. आखिरकार साल 2015 में तत्कालीन रक्षामंत्री मनोहर परिकार ने राज्यसभा में आधिकारिकर तौर पर डील को खत्म करने की जानकारी दी. 14 साल का लंबा वक्त भी लगा और एक भी एयरक्राफ्ट नहीं मिला. MMRCA अब MRFA मल्टी रोल फाइटर एयर क्राफ्ट की शक्ल मे वापस आ रहा है. इस डील के लिए 4.5 जेनेरेशन के कुल 114 फाइटर लिया जाना है.

मौजूदा होने वाली डीलइस वक्त भी कई सैन्य डील जारी है. इसमें नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर के लिए राफेल M भी शामिल है. साल 2017 में 57 दो इंजन वाले डेक से उड़ान भरने वाले फाइटर के लिए RFI जारी की थी. बाद में इसकी संख्या को 26 कर दिया गया. इस डील के लिए अमेरीकी F-18 सुपर हॉर्नेट और फ्रांस के राफेल M को शॉर्ट लिस्ट किया गया. बाजी राफेल M ने मारी. जुलाई 2023 को रक्षा खरीद परिषद ने राफेल की खरीद को मंजूरी दी थी. अभी दोनों देशों के बीच कीमत को लेकर चर्चा जारी है. फिर CCS से मंजूरी मिलने की देर है. प्रक्रिया को शुरू हुए 7 साल हो चुके हैं. जिस दिन जील पर दस्तखत होंगे उसके कम से कम 1-2 साल का समय तो लग ही जाएगा पहला एयर क्राफ्ट के मिलने में. इसी तरह से राफेल की खरीद को मंजूरी के साथ साथ अमेरिका से 31 MQ-9B ड्रोन की खरीद का करार हो चुका है. लेकिन पहला ड्रोन मिलने में अभी 4 साल और इंतेजार करना पड़ेगा. 3 स्कॉरपीन क्लास सबमरीन को भी CCS से मंजूरी मिलना बाकी है.


First Published :

March 21, 2025, 02:06 IST

homenation

रक्षा खरीद प्रक्रिया होगी अब फास्ट ट्रैक मोड पर, नहीं लटकेगी डील बढ़ेगी रफ्तार

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj